पश्चिम बंगाल में संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीडन का मामला सियासी तौर पर तूल पकड़ता जा रहा है. आज बीजेपी की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम संदेशखाली जा रही है. इसमें 6 सांसद शामिल हैं, जिसमें दो केंद्रीय मंत्री और चार सांसद शामिल हैं. टीम की अगुवाई केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कर रही हैं जबकि इसमें केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, सांसद सुनीता दुग्गल, कविता पाटीदगार, संगीता यादव और बृजलाल शामिल हैं. ये शिष्टमंडल वहां पर पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा.
बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके गुंडों ने संदेशखाली की महिलाओं पर जुल्म किए और ममता सरकार का गुंडों को समर्थन है. ईडी टीम पर हमले का आरोपी शाहजहां शेख अभी तक फरार है. इस मामले में टीएमसी बीजेपी पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा रही जबकि बीजेपी ममता पर पलटवार कर रही है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: संदेशखाली मामले में सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल, की गई ये मांगे
17 लोग गिरफ्तार, टीएमसी के दावे पर सवाल
एक तरफ ममता बनर्जी की पार्टी राज्यपाल की रिपोर्ट को खारिज करते हुए आधारहीन और फर्जी बता रही हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने के लिए एक भयानक साजिश रची जा रही है और राज्य सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि 7-8 साल पहले संदेशखाली में दंगे हुए थे और यहां आरएसएस की मौजदूगी है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर संदेशखाली में कुछ नहीं हुआ, तो फिर इस मामले में 17 लोगों की गिरफ्तारी कैसे हो गई?
बीजेपी हुई ममता सरकार पर हमलावर
संदेशखाली प्रदर्शन में घायल बंगाल बीजेपी अध्यक्ष को लेकर लोकसभा प्रिविलेज कमेटी में समन भेजा गया है जिसमें राज्य के मुख्यसचिव और डीजीपी को तलब किया गया है. वहीं बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि संदेशखाली में आरोपी टीएमसी नेता को ममता बनर्जी बचा रहीं हैं.
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, 'शेख शाहजहां जैसे टीएमसी नेताओं की फांसी हो क्योंकि इन लोगों ने जिस तरह से संदेशखाली में महिलाओं के ऊपर पाशविक अत्याचार किया है. उसकी कोई माफी नहीं हो सकती. इस मामले की एनआईए जांच हो और शेख शाहजहां जैसे टीएमसी नेताओं के लिए मृत्युदंड से कम कोई भी सजा नहीं हो सकती है.'
यह भी पढ़ें: Sandeshkhali News: 'संदेशखाली में RSS के बंकर हैं', महिलाओं पर अत्याचार के आरोपों पर ममता का पलटवार
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला
आपको बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पश्चिम बंगाल की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान 19 फरवरी को संदेशखाली दौरा करने वाली हैं. वह पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक भी करेंगी. इस बीच संदेशखाली मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल की गई है और बंगाल से बाहर जांच और सुनवाई की मांग की गई है.
इससे पहले मंगलवार को बंगाल के बशीरहाट में प्रदर्शन करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर झड़प हुई. बीजेपी समर्थकों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें बीजेपी की कई महिला कार्यकर्ता घायल हो गए.