तमिलनाडु में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में, शनिवार रात दोपहिया वाहन पर सवार एक भाजपा पदाधिकारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सामने आया है कि, वेलन्कुलम गांव के सेल्वाकुमार ईंट भट्टे का व्यवसाय चलाते थे. वह इलैयानकुडी के पास अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे.
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
इसी दौरान एक गिरोह ने उन्हें घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर उन्हें सड़क के किनारे छोड़ दिया. वहां से गुजर रहे यात्रियों ने सेल्वाकुमार को खून से लथपथ देखा और अधिकारियों को जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सेल्वाकुमार को मृत पाया गया. यह सुनकर ग्रामीण और सेल्वाकुमार के समर्थक न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
इलाके में पुलिस तैनात
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को शांत किया और सेल्वाकुमार के शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इस बीच, भाजपा कार्यकर्ता अंबेडकर प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए, सड़क जाम कर, शव लेने से इनकार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.
अन्नामलाई ने DMK पर साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने सेल्वाकुमार की हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि “जब से DMK सत्ता में आई है, तमिलनाडु हत्या की राजधानी बन गया है. असामाजिक तत्वों को सरकार या पुलिस का डर नहीं है. गृह विभाग को अपने हाथ में रखने वाले मुख्यमंत्री हर दिन एक नाटक रच रहे हैं”, अन्नामलाई ने एक्स ऐप पर कहा, 'जिन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या उनके पास अध्यक्ष पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार है.'
उधर, इस हत्याकांड को लेकर शिवगंगा के सांसद कार्ति पी. चिदम्बरम का दावा है कि सेल्वाकुमार की हत्या में कोई राजनीतिक पहलू नहीं है.