योग दिवस (21 जून) के दिन रिकॉर्ड 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया. इस रिकॉर्ड टीकाकरण पर कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने दावा किया कि रविवार (20 जून) को टीकों को जमा किया गया और फिर सोमवार (21 जून) को टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया गया. चिदंबरम के इस ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारत लंगड़ा नहीं है, बल्कि देश के नागरिकों की ताकत से आगे बढ़ रहा है.
जेपी नड्डा का चिदंबरम पर निशाना
जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा कि 21 जून को रिकॉर्ड 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करने के बाद, भारत ने मंगलवार और बुधवार को भी 50 लाख टीकाकरण के मार्क को पार किया है, जो कांग्रेस पार्टी को नापसंद है.
नड्डा ने आगे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'जब भी भारत कोई रिकॉर्ड बनाता है तो भारतीयों पर हमला करना कांग्रेस की संस्कृति बन चुकी है. एक 'रिकाउंटिंग मिनिस्टर' से संख्या की पवित्रता के बारे में सुनना कितनी बड़ी विडंबना है, जिसकी एकमात्र प्रसिद्धि बजट में नंबर तैयार करना है.'
India is not limping, but sprinting ahead powered by the strength of our citizens. After the record Monday, India has crossed 50 Lakh vaccinations on Tuesday and Wednesday, much to the dislike of the Congress Party. https://t.co/gjgnV3y5UW
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 23, 2021
क्या था चिदंबरम का बयान
कांग्रेस नेता ने बीते दिन ट्वीट कर लिखा कि 'रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगवाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर लौट जाएं. एक दिन में टीकाकरण के विश्व रिकॉर्ड के पीछे यही रहस्य है. मुझे यकीन है कि इस करतब को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी.'
क्लिक करें- यूपीः प्रियंका गांधी का 50 नेताओं को फोन-'चुनाव की तैयारी करें, आपका टिकट कन्फर्म है'!
चिदंबरम ने आगे लिखा था कि 'कौन जानता है, ये मोदी सरकार को दिया जाने वाला मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार हो. 'मोदी है तो, मुमकिन है' को अब पढ़ना चाहिए 'मोदी है तो, चमत्कार है.'
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत ने 21 जून यानी कि योग दिवस के दिन कोरोना के 88.09 लाख टीके लगाने की ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ हासिल की. साथ ही करीब 64 प्रतिशत डोज ग्रामीण इलाकों में दी गई.