scorecardresearch
 

रिकॉर्ड टीकाकरण पर चिदंबरम का तंज! नड्डा का पलटवार- भारत लंगड़ा नहीं, उपलब्धि पर हमला करना कांग्रेस की संस्कृति

योग दिवस पर रिकॉर्ड टीकाकरण पर कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने दावा किया कि रविवार (20 जून) को टीकों को जमा किया गया और फिर सोमवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया गया. चिदंबरम के इस ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है.

Advertisement
X
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का चिदंबरम को जवाब
  • योग दिवस पर रिकॉर्ड टीकाकरण का है मामला
  • नड्डा ने चिदंबरम को बताया'रिकाउंटिंग मिनिस्टर'

योग दिवस (21 जून) के दिन रिकॉर्ड 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया. इस रिकॉर्ड टीकाकरण पर कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने दावा किया कि रविवार (20 जून) को टीकों को जमा किया गया और फिर सोमवार (21 जून) को टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया गया. चिदंबरम के इस ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारत लंगड़ा नहीं है, बल्कि देश के नागरिकों की ताकत से आगे बढ़ रहा है. 

Advertisement

जेपी नड्डा का चिदंबरम पर निशाना
जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा कि 21 जून को रिकॉर्ड 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करने के बाद, भारत ने मंगलवार और बुधवार को भी 50 लाख टीकाकरण के मार्क को पार किया है, जो कांग्रेस पार्टी को नापसंद है. 

नड्डा ने आगे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'जब भी भारत कोई रिकॉर्ड बनाता है तो भारतीयों पर हमला करना कांग्रेस की संस्कृति बन चुकी है. एक 'रिकाउंटिंग मिनिस्टर' से संख्या की पवित्रता के बारे में  सुनना कितनी बड़ी विडंबना है, जिसकी एकमात्र प्रसिद्धि बजट में नंबर तैयार करना है.'

क्या था चिदंबरम का बयान 

कांग्रेस नेता ने बीते दिन ट्वीट कर लिखा कि 'रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगवाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर लौट जाएं. एक दिन में टीकाकरण के विश्व रिकॉर्ड के पीछे यही रहस्य है. मुझे यकीन है कि इस करतब को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी.'

Advertisement

क्लिक करें- यूपीः प्रियंका गांधी का 50 नेताओं को फोन-'चुनाव की तैयारी करें, आपका टिकट कन्फर्म है'!

चिदंबरम ने आगे लिखा था कि 'कौन जानता है, ये मोदी सरकार को दिया जाने वाला मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार हो. 'मोदी है तो, मुमकिन है' को अब पढ़ना चाहिए 'मोदी है तो, चमत्कार है.'

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत ने 21 जून यानी कि योग दिवस के दिन कोरोना के 88.09 लाख टीके लगाने की ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ हासिल की. साथ ही करीब 64 प्रतिशत डोज ग्रामीण इलाकों में दी गई. 

Advertisement
Advertisement