केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं. राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा से पहले अमित शाह की यह यात्रा बेहद अहम है और इस दौरे पर वह स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर चुनाव की रणनीति बनाएंगे. अमित शाह बुधवार रात कोलकाता पहुंचे. अमित शाह के दौरे को लेकर बंगाल बीजेपी में काफी उत्साह है.
कोलकाता पहुंचने के बाद अमित शाह ने पूर्व मिदनापुर के पटासपुर के बीजेपी बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई के परिजनों से मुलाकात की. यह जानकारी अमित शाह ने खुद ट्वीट कर दी है. अमित शाह ने अपने ट्वीट में इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Met with the family of our martyred Booth Vice President Madan Ghorai in Kolkata.
— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2020
I bow to his braveheart family.@BJP4India will always remain indebted to our karyakartas who have given their supreme sacrifice while fighting against atrocities and injustice in West Bengal. pic.twitter.com/feOTJVbwhi
अपने ट्वीट में अमित शाह ने लिखा है, "कोलकाता में हमारे शहीद बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई के परिवार के साथ मुलाकात की. मैं उनके बहादुर परिवार को नमन करता हूं. पश्चिम बंगाल में अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है बीजेपी हमेशा उन कार्यकर्ताओं की ऋणी रहेगी."
बीजेपी कर चुकी है सीबीआई जांच की मांग
पूर्व मिदनापुर के पटासपुर के बीजेपी बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर प्रदेश बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात भी कर चुका है.
जानकारी के मुताबिक मृतक मदन के भाई स्वपन घोराई के साथ प्रदेश बीजेपी की महासचिव और सांसद लॉकेट चटर्जी, प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन सिंह, बीजेपी के कानून प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिवक्ता ब्रजेश झा और राज्य कमेटी के सदस्य शंकुदेव पांडा ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान बीजेपी नेताओं ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा था.