scorecardresearch
 

कोलकाता: दिवंगत बीजेपी नेता मदन घोराई के परिजनों से मिले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं. राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा से पहले अमित शाह की यह यात्रा बेहद अहम है और इस दौरे पर वह स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर चुनाव की रणनीति बनाएंगे.

Advertisement
X
तीन दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं अमित शाह (फोटो: Twitter/@AmitShah)
तीन दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं अमित शाह (फोटो: Twitter/@AmitShah)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमित शाह बुधवार रात पहुंचे कोलकाता
  • 3 दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं अमित शाह
  • मदन घोराई के परिजनों से की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं. राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा से पहले अमित शाह की यह यात्रा बेहद अहम है और इस दौरे पर वह स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर चुनाव की रणनीति बनाएंगे. अमित शाह बुधवार रात कोलकाता पहुंचे. अमित शाह के दौरे को लेकर बंगाल बीजेपी में काफी उत्साह है.

Advertisement

कोलकाता पहुंचने के बाद अमित शाह ने पूर्व मिदनापुर के पटासपुर के बीजेपी बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई के परिजनों से मुलाकात की. यह जानकारी अमित शाह ने खुद ट्वीट कर दी है. अमित शाह ने अपने ट्वीट में इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

अपने ट्वीट में अमित शाह ने लिखा है, "कोलकाता में हमारे शहीद बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई के परिवार के साथ मुलाकात की. मैं उनके बहादुर परिवार को नमन करता हूं. पश्चिम बंगाल में अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है बीजेपी हमेशा उन कार्यकर्ताओं की ऋणी रहेगी."

बीजेपी कर चुकी है सीबीआई जांच की मांग

पूर्व मिदनापुर के पटासपुर के बीजेपी बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर प्रदेश बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात भी कर चुका है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मृतक मदन के भाई स्वपन घोराई के साथ प्रदेश बीजेपी की महासचिव और सांसद लॉकेट चटर्जी, प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन सिंह, बीजेपी के कानून प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिवक्ता ब्रजेश झा और राज्य कमेटी के सदस्य शंकुदेव पांडा ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान बीजेपी नेताओं ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा था.

 

Advertisement
Advertisement