कोरोना काल में NEET और JEE परीक्षा कराने का जमकर विरोध हो रहा है. विपक्ष और छात्रों की से ओर परीक्षा टालने की मांग की जा रही है. लेकिन सरकार अपने फैसले पर अडिग है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने इसे लेकर साफ भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा तय कार्यक्रम पर होगी और छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका ध्यान बीजेपी के कार्यकर्ता रखेंगे.
बीएल संतोष ने ट्वीट किया कि NEET और JEE परीक्षा देशभर में तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी. उन्होंने कहा कि जहां तक सुरक्षित रहने और परीक्षा केंद्रों पर जाने का सवाल है, बीजेपी के कार्यकर्ता ये सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
JEE / NEET exams will be conducted as scheduled across the country ...@BJP4India workers will ensure that the students will not face any problem as far as safe stay & transport to exam centres is concerned .
— B L Santhosh (@blsanthosh) August 29, 2020
इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करने का प्रस्ताव डीडीएमए को भेजा था. हालांकि इस प्रस्ताव को अब खारिज किया जा चुका है.
छात्र कोरोना महामारी और परेशानियों का हवाला देकर सरकार से परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस समेत विपक्षी दल भी परीक्षा कराए जाने का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्तोओं ने जेईई और नीट के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि छात्र भविष्य में बेहतर भारत के निर्माता हैं. छात्रों के भविष्य का फैसला उनकी सहमति से ही लिया जाना चाहिए.
कब है परीक्षा
देश में JEE की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं NEET परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष के विरोध के बीच इन परीक्षाओं को करवाने की हरी झंडी भी दे दी है. कोर्ट ने फैसले में कहा कि हम यह पाते हैं कि NEET UG-2020 के साथ-साथ JEE अप्रैल, 2020 परीक्षा को स्थगित करने के लिए की गई मांग का कोई औचित्य नहीं है. इस लंबे और पूर्ण शैक्षणिक वर्ष को बर्बाद नहीं किया जा सकता है.