scorecardresearch
 

BJP नेता की गला काटकर बेरहमी से हत्या, खेत में मिला अधजला शव, CID करेगी जांच

लखीमपुर जिले के ढकुआखाना में सरकारी ठेकेदार और स्थानीय भाजपा नेता सुनील गोगोई का शव शनिवार शाम को उनके आवास के पास खुले मैदान में मिला. लखीमपुर की पुलिस अधीक्षक अपर्णा नटराजन ने बताया, प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. लेकिन हम अभी और कुछ नहीं कह सकते. जांच एजेंसियां ​​गुवाहाटी से आ रही हैं. इसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

असम के लखीमपुर जिले के ढकुआखाना में ठेकेदार और स्थानीय भाजपा नेता की संदिग्ध हत्या की जांच का जिम्मा आपराधिक जांच विभाग (CID) को सौंपा गया है. रविवार को एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ढाकुआखाना में ठेकेदार और स्थानीय भाजपा नेता की अधजली लाश खेत में मिली थी. शव से सिर गायब था और शव खेत में पड़ा था.

Advertisement

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के अनुसार मामले में गड़बड़ी की आशंका है. सरकारी ठेकेदार और स्थानीय भाजपा नेता सुनील गोगोई का शव शनिवार शाम को उनके आवास के पास खुले मैदान में मिला. लखीमपुर की पुलिस अधीक्षक अपर्णा नटराजन ने बताया, प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. लेकिन हम अभी और कुछ नहीं कह सकते. जांच एजेंसियां ​​गुवाहाटी से आ रही हैं. इसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी. 

ये भी पढ़ें- आरा में BJP नेता की गोली लगने से मौत, लाश के पास में पड़ी मिली लाइसेंसी बंदूक... हत्या या आत्महत्या पर गहराया सस्पेंस

मामले में DGP ने कही ये बात

पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने X पर एक पोस्ट में बताया कि जांच को आगे बढ़ाने के लिए सीआईडी ​​और फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की एक टीम ढकुआखाना भेजी गई है. उन्होंने कहा, उत्तरी लखीमपुर के धकुआखाना में हुई हत्या के संदर्भ में आईजीपी सीआईडी ​​के नेतृत्व में असमसीआईडी ​​और एफएसएल की एक टीम को लखीमपुरपुलिस के साथ जांच में सहयोग करने के लिए गुवाहाटी से घटनास्थल पर भेजा गया है. हम अपराधियों की पहचान करने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. 

Advertisement

'शिक्षा मंत्री रनोज पेगू पीड़ित के घर पहुंचे'

राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू पीड़ित के घर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने दावा किया कि गोगोई की हत्या के सबूत हैं. उन्होंने कहा, सुनील गोगोई के घर का दौरा किया, जिनकी कल रात अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. वे भाजपा के एक लोकप्रिय और साहसी नेता थे. घटनास्थल का दौरा किया, जहां पूर्व नियोजित जघन्य हत्या के सबूत मिले हैं. इस मामले पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात की है और उनसे अपराधियों को पकड़ने के लिए त्वरित जांच सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement