scorecardresearch
 

बीजेपी नेता को पंजाब पर संदेह, लेकिन यूपी-उत्तराखंड और गोवा में वापसी का भरोसा

दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) ने कहा कि पंजाब में बीजेपी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. लेकिन हमें उम्मीद है कि हम पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हमें पंजाब में और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. पिछले तीन दशकों में पहली बार भाजपा पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • "पहली बार भाजपा पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी"
  • "उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे"
  • "हमने उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक का लक्ष्य रखा है, इसे जरूर हासिल कर लेंगे"

पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सभी पार्टियों ने अपना गणित लगाना शुरू कर दिया है. प्रत्याशियों को मैदान में उतारने से लेकर जातिगत समीकरण पर गुणा-भाग लगाया जा रहा है. वहीं भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया ने कहा कि भाजपा को पंजाब में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. लेकिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हम निश्चित रूप से जीतेंगे. 

Advertisement

दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) ने कहा कि पंजाब में बीजेपी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. लेकिन हमें उम्मीद है कि हम पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हमें पंजाब में और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. पिछले तीन दशकों में पहली बार भाजपा पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. 

सैकिया ने कहा ''इस बार हमने उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक का लक्ष्य रखा है. हम इसे हासिल कर लेंगे. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार बनने से पहले यूपी के लोग असुरक्षित महसूस करते थे. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरते थे, लेकिन अब पूरी स्थिति बदल गई है." 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में एक 'विकास रथ' शुरू हो गया है. हमने एक नया विकसित उत्तर प्रदेश बनाने का जो संकल्प लिया है, उसे प्रदेश की जनता और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता जरूर पूरा करेंगे. लोगों के सहयोग से चार राज्यों में फिर से भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनेगी.

Advertisement
Advertisement