scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: बीजेपी नेता एडिगा शिवकुमार की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने चाकुओं से गोदा

शनिवार को देर शाम जब शिवकुमार अपनी दुकान से वापस लौट रहे थे तो कुछ बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर उनकी हत्या कर दी. गौरतलब है कि शिवकुमार गौड़ पहले हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी थे. मौके पर पहुंची कौथलम पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
म़तक नेता एडिगा शिवकुमार
म़तक नेता एडिगा शिवकुमार

आंध्रप्रदेश में कुरनूल के एक भाजपा नेता, एडिगा शिवकुमार गौड (38) की शनिवार शाम बेरहमी से हत्या कर दी गई. शिवकुमार गौड़ जो पहले वाईसीपी गांव के नेता थे, चार महीने पहले पार्टी के मतभेदों के कारण बीजेपी में शामिल हो गए थे. तब से, वह पार्टी गतिविधियों में सक्रिय भागीदार रहे हैं.

Advertisement

खबर है कि शनिवार को देर शाम जब वह अपनी दुकान से वापस लौट रहे थे तो कुछ बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर उनकी हत्या कर दी. गौरतलब है कि शिवकुमार गौड़ पहले हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी थे. मौके पर पहुंची कौथलम पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक के परिवार में उनकी पत्नी सुजाता है और उनकी चार बेटियां और एक बेटा है.  मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की हत्या गांव के वाईसीपी नेताओं ने की है. घटना की निंदा करते हुए आंध्र प्रदेश भाजपा के महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने कहा कि कोथलम गांव में पिछले कुछ दिनों से अशांति है. और उचित पुलिसिंग की कमी ही इस घटना को अंजाम देने का कारण है. उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है.

Advertisement

बीते नवंबर में कर्नाटक के कलबुर्गी (Kalaburagi)में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. यहां जिले में बीजेपी नेता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. बीजेपी के मृतक नेता की पहचान 64 साल के मल्लिकार्जुन मुथियाल के रूप में की गई थी. वह पहले जेडीएस पार्टी में थे. लेकिन हाल में बीजेपी में शामिल हुए थे. मुथियाल 14 नवंबर को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उनका सेदम में एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर भी था. कहा जाता है कि जब उन पर हमला किया गया तो वह अपने इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में ही सो रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement