scorecardresearch
 

तमिलनाडु: खुशबू ने कांग्रेस को बताया मानसिक रूप से कमजोर, एक्टिविस्ट ने जताई आपत्ति

बीजेपी में शामिल होने के बाद खुशबू मंगलवार को चेन्नई पहुंचीं, यहां एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसी के बाद खुशबू ने मीडिया से बात की.

Advertisement
X
भाजपा में शामिल हुईं हैं खुशबू सुंदर
भाजपा में शामिल हुईं हैं खुशबू सुंदर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजपा में शामिल हुईं खुशबू सुंदर का बयान
  • कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपना गढ़ मजबूत करने में जुटी है. सोमवार को फिल्म अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं. मंगलवार को जब वो चेन्नई वापस पहुंचीं, तो अपनी पुरानी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. खुशबू ने कांग्रेस को दिमागी रूप से कमजोर पार्टी बता दिया.

Advertisement

बीजेपी में शामिल होने के बाद खुशबू मंगलवार को चेन्नई पहुंचीं, यहां एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसी के बाद खुशबू ने मीडिया से बात की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केएस अलागिरी पर निशाना साधते हुए खुशबू ने कहा कि मैं कांग्रेस में 6 साल तक रही और पार्टी के लिए लगातार काम किया. लेकिन अब मैंने पार्टी छोड़ दी है, मैं समझ सकती हूं कि मैं एक मानसिक रूप से कमजोर पार्टी को छोड़कर काफी खुश हूं.

खुशबू के इस बयान पर विवाद भी हो गया है. दिव्यांगों के लिए काम करने वाले एक्टिविस्ट दीपक नाथन ने इस बयान पर आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि इस तरह किसी बीमारी की किसी पार्टी से तुलना करना गलत है, दिव्यांगता शरीर का एक हिस्सा है ऐसे में इसकी तुलना किसी से नहीं की जानी चाहिए.

Advertisement

आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में खुशबू ने पार्टी का दामन थामा. अपने एक दशक के राजनीतिक करियर में खुशबू सुंदर का ये तीसरा सियासी ठिकाना है.

खुशबू सुंदर की पहचान साउथ की एक मशहूर अभिनेत्री और प्रोड्यूसर के तौर पर होती है. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. खुशबू सुंदर टीवी प्रजेंटर भी रही हैं. अभिनय में तमाम मुकाम हासिल करने के बाद 2010 में खुशबू सुंदर ने राजनीति में कदम रखा था.

 

Advertisement
Advertisement