केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खुफिया विभाग (आईबी) की रिपोर्ट के बाद सिरसा को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. दरअसल आईबी ने मनजिंदर सिंह सिरसा की थ्रेट रिपोर्ट तैयार की है. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया.
सूत्रों के मुताबिक, मनजिंदर सिंह सिरसा को खालिस्तानी संगठनों से खतरे की आशंका है. बता दें कि सिरसा के पास पूरे देर में जेड कैटेगरी की सुरक्षा रहेगी. दरअसल जेड कैटेगरी के तहत उनकी सुरक्षा में अब चौबीसों घंटे सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे.
सिरसा की जेड कैटेगरी की सुरक्षा में क्या-क्या होगा
सुरक्षा की येलो बुक के मुताबिक, मनजिंदर सिंह सिरसा की जेड कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे. इसमें 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर तैनात रहेंगे. छह राउंड क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, दो वॉचर्स शिफ्ट में और तीन ट्रेंड ड्राइवर चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे.मनजिंदर सिंह सिरसा देश में जहां भी भ्रमण करेंगे, उस दौरान सीआरपीएफ की जेड कैटेगरी की सुरक्षा उनके साथ रहेगी.
बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा 2021 में शिरोमणि अकाली दल से बीजेपी में शामिल हो गए थे.
SFJ भी सिरसा को दे चुका है धमकी
पिछले साल भारत में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ धमकी भरा ऑडियो क्लिप जारी किया था. इसमें कहा गया था कि विदेश यात्रा या फिर पंजाब जाने पर उनके साथ मारपीट हो सकती है.
पिछले साल दिसंबर में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा जारी ऑडियो क्लिप में मनजिंदर सिंह सिरसा को धमकी देते हुए कहा गया है कि भाजपा पंजाब के हजारों किसानों की मौत की जिम्मेदार है. वहीं, भाजपा के सदस्य बनने के कारण अब सिरसा भी इन मौतों के लिए जिम्मेदार बन गए हैं.
SFJ ने ऑडियो में कहा था कि भाजपा से जुड़ने के कारण सिरसा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. विदेश या फिर पंजाब जाने पर सिरसा के साथ मारपीट हो सकती है. हालांकि मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे एक कायराना और मूर्खतापूर्ण धमकी बताकर खारिज कर दिया था.