पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के दिनहाटा के बेतागुरी इलाके में एक बीजेपी नेता की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीजेपी नेता की पहचान प्रशांत रॉय बसुनिया के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक उन्हें गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
शुक्रवार दोपहर हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर हमले का आरोप लगाया है. हालांकि, सत्तारूढ़ तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है. इस घटना के बाद विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया है और राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर निशाना साधा.
कूचबिहार के स्थानीय बीजेपी नेता प्रशांत रॉय बसुनिया को उनके घर पर कथित तौर पर दिनदहाड़े गोली मार दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि दिनहाटा के बेतागुड़ी के बूथ नंबर 23 में बीजेपी नेता को उस वक्त गोली मारी, जब वह घर के अंदर थे. वहीं प्रशांत के परिजनों का आरोप है कि दोपहर में कुछ बदमाश अचानक घर में घुस आए और उसे फायरिंग कर दी. इससे प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रशांत को गंभीर हालत में दिनहाटा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बीजेपी नेता की हत्या के बाद कूचबिहार जिला भाजपा अध्यक्ष सुकुमार रॉय ने कहा कि कुछ लोग आए और प्रशांत को अचानक गोली मार दी. वहीं शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. दिनहाटा में भाजपा नेता प्रशांत राय बसुनिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उनके घर में जबरदस्ती घुसकर उन्हें गोली मार दी. पार्टी के सैकड़ों सदस्य दिनहाटा में क्षेत्रीय टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इससे घबराए टीएमसी के शीर्ष स्तर के नेतृत्व में हड़कंप मच गया है. उन्होंने कहा कि यह जघन्य राजनीतिक हत्या है.
शुभेंदु अधिकारी ने मांग की कि इस घटना की सीबीआई जांच की जाए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं सीबीआई जांच की मांग करता हूं क्योंकि पुलिस द्वारा किसी भी निष्पक्ष जांच को "प्रभावशाली" लोगों की संलिप्तता के कारण सत्तारूढ़ दल द्वारा जांच को बाधित या प्रभावित किया जाएगा.
(प्रबीर कुंडू के इनपुट के साथ)