उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुए रेपकेस को लेकर प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई है. मामले पर लगातार बयानबाजी हो रही है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. अब इस मामले ने पोस्टर वार का रुख भी अपना लिया है. राजधानी लखनऊ में बीजेपी नेता श्वेता सिंह ने अयोध्या रेप कांड के आरोपी के नाम का लखनऊ के 1090 चौराहे पर एक होर्डिंग लगाया है. इस होर्डिंग पर उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह का विवादित बयान लिखवाया है.
बीजेपी नेता श्वेता सिंह ने एक होर्डिंग लगवा कर सपा पर निशाना साधा है. लाल रंग के इस होर्डिंग में लिखा है कि 'लड़के हैं गलती हो जाती है...सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं. बीजेपी नेता श्वेता सिंह ने यह पोस्टर लगाया है, बीजेपी में वह अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हैं.
रेप की ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है, जहां एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके घिनौनी हरकत करते रहे. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई.पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की लेकिन आरोप है कि शुरू में इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया. बाद में जब विहिप, बजरंग दल के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इससे पहले, रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सामूहिक बलात्कार की शिकार नाबालिग लड़की के परिजनों से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को अयोध्या पहुंचा था. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद तथा संगीता बलवंत बिंद और राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप शामिल थे. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना के संबंध में परिवार से विस्तृत जानकारी भी जुटाई.
बाबूराम निषाद ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मीडिया से कहा, ‘हमने पीड़िता की मां और उसके परिवार के अन्य लोगों से बात की और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई. सरकार की तरफ से जो भी कार्रवाई होनी है, वह की जा रही है. हमने आरोपी मोइद खान के बारे में अन्य जानकारियां भी जुटाई हैं. हम इसकी तह तक जाएंगे और जांच करेंगे.’