पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न के आरोपों पर बवाल के बीच एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है. बीजेपी नेता हावड़ा में कथित रूप से देह व्यापार का रैकेट चलाते थे. महिलाओं के आरोपों पर संदेशखाली में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है. वे लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपों में घिरे टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है.
अब तृणमूल कांग्रेस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि बंगाल पुलिस ने एक देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट का संचालन हावड़ा के होटल में बीजेपी नेता सब्यसाची घोष द्वारा किया जा रहा था. ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी टीएमसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी 'दलालों को बचा रही है' और महिलाओं को नहीं.
ये भी पढ़ें: संदेशखाली में बवाल जारी, TMC नेता के घर पर हमला, शाहजहां शेख के खिलाफ सड़कों पर उतरा गांव
11 गिरफ्तार, छह पीड़ितों को बचाया गया
तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक एक्स पोस्ट में कहा गया है, "बीजेपी नेता सब्यसाची घोष को नाबालिग लड़कियों का देह व्यापार रैकेट चलाते पकड़ा गया है. इसका संचालन हावड़ा के सांकराइल के होटल में किया जा रहा था. पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और छह पीड़ितों को मौके से बचाया है." टीएमसी ने कहा, "ये है बीजेपी, जो बेटियों को नहीं बचा रही है बल्कि दलालों को बचा रही है."
संदेशखाली पर बीजेपी का टीएमसी पर दबाव
बीजेपी नेता सब्यसाची घोष को कथित देह व्यापार रैकेट चलाते ऐसे समय में पकड़ा गया है जब बीजेपी राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर संदेशखाली को लेकर लगातार दबाव बना रही है. बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने आज संदेशखाली की तरफ मार्च निकाला था लेकिन उन्हें इलाके में जाने से रोक दिया गया. पार्टी सांसद लोकेट चटर्जी और विधायक अग्निमित्रा पॉल कार्यकर्ताओं के साथ संदेशखाली जाना चाह रहे थे.
ये भी पढ़ें: संदेशखाली में हर शिकायत सुनेगी पुलिस, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, DGP का ऐलान
'सच्चाई छिपा रही राज्य सरकार'
बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "राज्य सरकार सच्चाई को छिपाना चाहती है और इसलिए उन्हें संदेशखाली जाने से रोक दिया गया है." राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम भी इस वक्त संदेशखाली में है, जहां वे पीड़ित महिलाओं से बातचीत करेंगे और आरोपों पर जमीनी स्तर की रिपोर्ट तैयार करेगी.