scorecardresearch
 

प. बंगाल: पूर्वी मिदनापुर में BJP नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले की एक कार ट्रक से टकराई

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी के काफिले की एक कार ट्रक से टकरा गई. इस काफिले में बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी मौजूद नहीं थे.

Advertisement
X
सुवेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)
सुवेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुभेंदु अधिकारी के काफिले की कार का एक्सीडेंट
  • काफिले में नहीं थे शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी के काफिले की एक कार ट्रक से टकरा गई. राहत की बात ये है कि इस काफिले में बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि ये हादसा जिले के तमलुक में हुआ है.  

Advertisement

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है. नीली बत्ती लगी हुई इस कार का नंबर WB32 AK4954 है. ये कार एक्सीडेंट के बाद रोड के किनारे खड़ी हुई है. यहां काफी लोग खड़े हुए इस हादसे के बारे में बात कर रहे हैं. 

हालांकि ये हादसा कैसे हुआ है. इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. न ही ये पता चल पाया है कि कार कहां से आई थी और कहां जा रही थी. इसके साथ ही इस घटना में अबतक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का भी बयान नहीं आया है. केवल इतनी ही जानकारी सामने आई है कि इस काफिले में शुभेंदु अधिकारी मौजूद नहीं थे. 

कौन हैं शुभेंदु अधिकारी?

Advertisement

बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी लगातार ममता सरकार के खिलाफ हमलावर रहते हैं. किसी भी घटना पर वो ममता बनर्जी को घेरने से नहीं चूकते हैं. शुभेंदु अधिकारी पूर्वी मिदनापुर जिले के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता शिशिर अधिकारी 1982 में कांथी दक्षिण से कांग्रेस के विधायक थे. बाद में वे तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक बने. शुभेंदु अधिकारी 2009 से ही कांथी सीट से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं. तीन साल बाद वे तुमलुक सीट से सांसद चुने गए. लेकिन इस बीच उनकी प्रसिद्धि काफी बढ़ती गई. 2007 में शुभेंदु अधिकारी ने पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में एक रासायनिक कंपनी के खिलाफ भूमि-अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन खड़ा किया था. 2021 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने टीएमसी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. वर्तमान में वो विधानसभा में नेता विपक्ष हैं.


 

Advertisement
Advertisement