इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है. इसे लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दिल्ली में बीजेपी के विधायक करनैल सिंह ने कहा है कि होली वाले दिन मुसलमानों को अपने-अपने घर पर ही नमाज पढ़नी चाहिए ताकि उन्हें कोई शिकायत न हो.
'जुमा साल में 52 बार आता है'
करनैल सिंह ने कहा, 'होली साल में एक बार आती है. हम मुसलमानों से कहेंगे कि नमाज घर पर ही पढ़ें ताकि मुसलमानों को हमसे कोई शिकायत न हो कि ऐसा हो गया, वैसा हो गया. जुमा साल में 52 बार आता है. हमारी होली एक बार आती है इसलिए मुसलमान घर पर नमाज पढ़ें.'
वहीं फतेहपुर सीकरी से बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि कुछ लोग विवाद पैदा कर रहे हैं. होली और जुमे की तुलना नहीं हो सकती. जुम्मा तो साल में 52 बार आता है लेकिन होली एक बार आती है.'
दरभंगा की मेयर का फरमान
बिहार में दरभंगा की मेयर और जेडीयू नेता अंजुम आरा ने कहा कि समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल को खराब करते हैं. ऐसे में 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज का समय होता है तब होली पर थोड़ी देर का ब्रेक होना चाहिए. इस दौरान दो घंटे के लिए होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाकर रखें.
'होली पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा'
अंजुम आरा के बयान पर जवाब देते हुए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मेयर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'होली पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. वो मेयर आतंकवादी मानसिकता वाली महिला है. वो मेयर गजवा-ए-हिंद मानसिकता वाली महिला है. उसके परिवार को हम जानते हैं. वो कैसे रोक लेगी होली. होली नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी. 1 मिनट भी होली कार्यक्रम नहीं रुकेगा.'