scorecardresearch
 

'राहुल जी, जरा जीरो गिन लीजिए...', संसद में अनुराग ठाकुर ने किया दिल्ली नतीजों का जिक्र, LoP पर किया तंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से सांसद अनुराग ठाकुर ने बजट पर चर्चा के दौरान बोलते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जीरो का रिकार्ड बना दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष, विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने 12 लाख तक की आय को करमुक्त किए जाने के बजट ऐलान को लेकर एक प्ले कार्ड दिया. इस पर 12 लाख तक की आय पर जीरो टैक्स लिखा था. यह कार्ड दिखाते हुए अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता का नाम लेकर कहा कि राहुल गांधी जी, जीरो गिन लीजिए. एक जीरो और है.

Advertisement

अनुराग ठाकुर की इस बात पर सुप्रिया सुले ने कुछ कहा. अनुराग ठाकुर ने इस पर कहा कि ये दिल्ली में सीटों की बात नहीं है. आसन से जगदंबिका पाल ने भी कहा कि अनुराग जी ने रेफरेंस में उनका नाम लिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये जीरो चेक करने की बात राहुल गांधी जी से कही. उन्होंने एक चुनाव का सवालिया अंदाज में जिक्र किया जिस पर ट्रेजरी बेंच से अन्य सांसदों ने 'जीरो' में जवाब दिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि  2014 के लोकसभा चुनाव, 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव, 2020 के दिल्ली चुनाव, 2024 के लोकसभा चुनाव, 2025 के दिल्ली चुनाव में जनता ने कांग्रेस पार्टी को  कितनी सीटें दी.

उन्होंने कहा कि ये जीरो का रिकॉर्ड बनाने का काम किसी पार्टी ने किया है तो वह राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये दिल्ली वालों ने तो कांग्रेस पार्टी को बड़ा जीरो दे दिया, अब पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल का जीरो होने वाला है. उन्होंने बजट में मध्यम वर्ग को दी गई राहत का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय बजट एक फैमिली के वेलफेयर के लिए था, मोदी जी की सरकार में बजट नेशनल वेलफेयर के लिए है. मि़डिल क्लास इनके (कांग्रेस के) लिए तिजोरी भरने वाला था. घोटालों में ये पैसा खा जाते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आजाद भारत के इतिहास में पहली बार...', जनगणना में देरी पर सोनिया गांधी ने सरकार को घेरा

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए ये क्लास देश के विकास का ग्रोथ पार्टनर है. हमारे समय टैक्स में राहत दी जाती है. हमारा मानना है कि मध्यम वर्ग खुश तो देश खुश. उन्होंने इंदिरा गांधी सरकार की ओर से 28 फरवरी 1970 को 5000 रुपये से अधिक की आय पर टैक्स लगाने के ऐलान का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस पर हमला बोला. अनुराग ठाकुर ने कहा कि तब मेरा जन्म भी नहीं हुआ था. 5000 से अधिक की आय पर सेस लगा-लगाकर 97.8 परसेंट टैक्स लगा दिया गया था. क्या वो टैक्स ठीक था या आज का ठीक है. 

यह भी पढ़ें: '...थोड़ी सनातन के लिए पाचन शक्ति बढ़ाइए', कांग्रेस सांसद से क्यों बोले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़

 उन्होंने प्रणब मुखर्जी की ओर से लाए गए श्वेत पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में काला धन के पीछे इनकी (कांग्रेस की) नीतियां थीं. ये (कांग्रेस पार्टी) मिडिल क्लास के खाते में सेंधमारी करते थे. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता हैं नहीं, शायद अलोपित हो गए हैं. एक राजनीतिक दल ऐसा है, जिनके पहले प्रधानमंत्री से लेकर मोदी जी से पहले के प्रधानमंत्री तक, हर प्रधानमंत्री ने गरीबी हटाओ की बात की और गरीबों को छलने का काम किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है जिसे पूरी दुनिया ने सराहा भी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'यहां खड़े होकर अमेरिकी SOP...', डिपोर्टेशन पर पी चिदंबरम ने राज्यसभा में विदेश मंत्री को घेरा, नड्डा ने किया पलटवार

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनके सांसद को जब सदस्यता जाने पर मकान खाली करने के लिए कहा गया तो इनको दर्द होता है. 60-70 साल में ये गरीबों को मकान नहीं दे पाए, उन गरीबों का दर्द सोचिए. उन्होंने कहा कि हमने देसी तरीके से काम किया, विदेशी मानसिकता नहीं रखी. हमने 2047 से पहले गरीबी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि ये लोग रायबरेली-अमेठी जाते थे तब झोपड़ी खोजते थे फोटो सेशन के लिए. पिछले दिनों जब झोपड़ी खोज रहे थे, मिली ही नहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement