नूपुर शर्मा पर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया है. उनका कहना है कि सिक्योरिटी पाने के लिए कुछ लोग (नेता) गलत बयानबाजी करते हैं. बृजभूषण सिंह मानते हैं कि समाज का माहौल खराब करने वाले लोगों को सरकार द्वारा सुरक्षा नहीं दी जानी चाहिए.
बृजभूषण शरण सिंह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब नूपुर शर्मा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. नूपुर शर्मा ने कोर्ट से कहा है कि उनकी जान को खतरा है. इस मामले पर अब 10 अगस्त को सुनवाई होनी है.
बृजभूषण सिंह यूपी से पांच बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. वह फिलहाल कैसरगंज से सांसद हैं. उनसे नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिये गये बयान के बाद हुई हत्याओं पर सवाल किया गया था. बता दें कि उस आपत्तिजनक बयान के बाद प्रवक्ता नूपुर शर्मा को बीजेपी ने सस्पेंड कर दिया था.
क्या नूपुर शर्मा को सुरक्षा मिलनी चाहिए? इस सवाल पर बृजभूषण सिंह ने कहा, 'मैं इतना बड़ा नहीं हूं कि कोई फैसला सुना सकूं. लेकिन मेरा मानना है कि अगर कोई समाज को दूषित करने के इरादे से देश या फिर किसी धर्म के खिलाफ बोलता है तो सरकार को उस शख्स को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए. इस बात का भी फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि शख्स सत्ताधारी पार्टी का है या विपक्षी पार्टी का.'
संसद भवन परिसर में सवालों का जवाब देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि कुछ लोग गलत बयानबाजी सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि उनको सुरक्षा मिल सके और देश का माहौल खराब हो जाए.