scorecardresearch
 

अरुणाचल: BJP सांसद ने भी माना, भारतीय सीमा में चीन के ठिकाने, लेकिन गलती कांग्रेस की

बीजेपी सांसद तापिर गाव ने कहा कि राजीव गांधी के शासन काल में चीन ने तवांग में सुमदोरोंग चू घाटी पर कब्जा कर लिया था. तापिर गाव का दावा है कि उस समय के आर्मी चीफ ने चीन को खदेड़ने के लिए एक ऑपरेशन की योजना बनाई थी, लेकिन राजीव गांधी ने पीएलए को पीछे धकेलने की इजाजत नहीं दी.

Advertisement
X
अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन की सेना (फोटो- पीटीआई)
अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन की सेना (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • '80 के दशक से अतिक्रमण कर रहा है चीन'
  • 'कांग्रेस सरकार ने बॉर्डर तक सड़कें नहीं बनवाई'
  • बफर जोन में चीन ने की घुसपैठ-बीजेपी एमपी

अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में चीनी कब्जे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तापिर गाव ने कहा है कि चीन 80 के दशक से ही चीन सड़कें बनाता आ रहा है. तापिर गांव ने कहा कि चीनियों ने लोंगजू से लेकर माजा तक सड़क बना ली है. 

Advertisement

बीजेपी सांसद ने कहा कि राजीव गांधी के शासन काल में चीन ने तवांग में सुमदोरोंग चू घाटी पर कब्जा कर लिया था. तापिर गाव का दावा है कि उस समय के आर्मी चीफ ने चीन को खदेड़ने के लिए एक ऑपरेशन की योजना बनाई थी, लेकिन राजीव गांधी ने पीएलए को पीछे धकेलने की इजाजत नहीं दी.  

बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल के दौर में सरकारों की नीतियां गलत थी. कांग्रेस सरकार ने बॉर्डर तक सड़कें नहीं बनवाई इसकी वजह से 3-4 किलोमीटर का एक बफर जोन छूट गया, बाद में कांग्रेस ने इस पर कब्जा कर लिया. 

देखें: आजतक TV LIVE

बीजेपी सांसद ने कहा कि नए घरों का निर्माण कोई नई बात नहीं है, ये हमें कांग्रेस राज से मिली है. तापिर गांव ने कहा, "80 से लेकर अबतक चीनी धीरे धीरे इस क्षेत्र में कब्जा करने की कोशिश करते रहते हैं, ये कोई नई बात नहीं है". भारतीय सीमा में चीनियों की मौजूदगी को स्वीकारते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि चीनी सेना ने बीसा और माजा के बीच सैन्य ठिकाने बना लिए हैं, ये इलाका मैकमोहन सीमा के अंदर यानी कि भारतीय सीमा क्षेत्र में है. 

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला ने भी आज दावा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुवानसिरी जिले में भारतीय सीमा के 4.5 किलोमीटर अंदर एक पूरा का पूरा गांव बसा लिया है. सुरजेवाला ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री इस मामले पर चुप क्यों हैं? विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले पर कल सफाई दी थी.

 

Advertisement
Advertisement