scorecardresearch
 

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने जातिगत जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर क्या कहा?

कंगना रनौत ने जातिगत जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर कहा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमें पता ही नहीं है कि कौन से एक्टर की क्या जाति है. मेरे आसपास के लोगों की जात का कुछ पता नहीं है. जब आज तक पता नहीं किया तो अब क्यों पता करना है.

Advertisement
X
कंगना रनौत (File Photo)
कंगना रनौत (File Photo)

आरक्षण को लेकर देश में जारी चर्चा के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपने विचार व्यक्त किए. आज तक के सहयोगी 'दी लल्लनटॉप' से चर्चा के दौरान कंगना रनौत ने कहा,'आरक्षण को लेकर मेरा वही स्टैंड है, जो सीएम योगी ने कहा था कि साथ रहेंगे तो नेक रहेंगे और बटेंगे तो कटेंगे.'

Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा,'हमें पता ही नहीं है कि कौन से एक्टर की क्या जाति है. मेरे आसपास के लोगों की जात का कुछ पता नहीं है. जब आज तक पता नहीं किया तो अब क्यों पता करना है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि गरीब, किसान और महिलाएं तीन जातियां हैं. इसके अलावा चौथी कोई जाति नहीं होनी चाहिए.'

महिला, किसान और गरीबों की बात हो

कंगना ने आगे कहा,'रामनाथ कोविंद देश के दलित राष्ट्रपति बने, द्रौपदी मुर्मू देश की आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं. हम ऐसे उदाहरणों को क्यों नहीं देखते. आरक्षण को लेकर मैं अपनी पार्टी के स्टैंड पर कायम हूं. लेकिन मुझे लगता है महिलाओं की सुरक्षा, किसान और गरीबों के लिए काम करना जरूरी है.'

जातीय जनगणना पर कंगना का ये रुख

Advertisement

जातिगत जनगणना के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा,'अगर हमें विकसित भारत की तरफ जाना है तो गरीब, महिला और किसानों की ही बात होनी चाहिए. लेकिन अगर हमें देश को जलाना है, नफरत करना है या फिर एक-दूसरे से लड़ना-मरना है तो जाति की गणना होनी चाहिए.'

Live TV

Advertisement
Advertisement