scorecardresearch
 

'... नहीं तो मालदा, किशनगंज, कटिहार जैसे इलाकों में खत्म हो जाएगी हिंदू आबादी', सांसद निशिकांत दुबे से सरकार से की ये मांग

झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में संथाल परगना में बढ़ती मुस्लिम आबादी का मुद्दा उठाया. उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए सरकार से मालदा, मुर्शिदाबाद, किशनगंज, अररिया, कटिहार और संथाल परगना को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने और एनआरसी लागू करने की मांग की.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

झारखंड के गोड्डा से सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने संसद में आदिवासियों की घटती आबादी का मुद्दा उठाया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत 'संविधान खतरे में है' से की और कहा कि हम यहां दलितों की बात करते हैं, आदिवासी की बात करते हैं. कहीं किसी की भी सरकार हो, उसका एकमात्र लक्ष्य यही है कि अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है. बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस संथाल परगना से आता हूं, वह जब बिहार से झारखंड अलग हुआ तब आदिवासियों की आबादी 36 परसेंट थी. आज आदिवासियों की आबादी 26 परसेंट है. 10 परसेंट आदिवासी कहां गायब हो गए, कहां खो गए?

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसके बारे में कभी भी ये सदन चिंता की बात नहीं करता है, वोटबैंक की पॉलिटिक्स करता है. निशिकांत दुबे ने कहा कि हमारे यहां जो सरकार है झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस, इसके  लिए कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की घुसपैठ हमारे यहां लगातार बढ़ रही है. आदिवासी महिलाओं के साथ बांग्लादेशी घुसपैठिए शादी कर रहे हैं. हिंदू और मुसलमान का सवाल नहीं है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हमारे यहां जो लोकसभा का चुनाव लड़ती हैं महिला, वह आदिवासी कोटे से लड़ती हैं और उनके पति मुसलमान हैं.

यह भी पढ़ें: 'पप्पू यादव जी बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे...', जब पूर्णिया सांसद से बोले स्पीकर ओम बिरला

गोड्डा सांसद ने कहा कि जिला परिषद की जो अध्यक्षा हैं, उनके पति मुसलमान हैं. हमारे यहां सौ आदिवासी मुखिया हैं जो आदिवासी के नाम पर हैं और उनके पति मुसलमान हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां अभी चुनाव हुआ, यहां सभी लोग चुनाव लड़कर आए हैं. प्रत्येक चुनाव में 15 से 17 प्रतिशत आबादी बढ़ती है, हमारे यहां 123 परसेंट. निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस लोकसभा से चुनकर आया, उसकी एक विधानसभा मधुपुर में लगभग 267 बूथों पर मुसलमानों की आबादी 117 परसेंट बढ़ गई है. पूरे झारखंड में कम से कम 25 ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां 123 परसेंट, 110 परसेंट आबादी बढ़ी है. ये एक बड़ा चिंता का विषय है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये चन्नी...', संसद में पंजाब के पूर्व सीएम पर भड़के केंद्रीय मंत्री बिट्टू, जमकर हुआ हंगामा

उन्होंने पाकुड़ जिले के तारानगर इलामी और दारापाड़ा में दंगे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ममता बनर्जीजी की जो पुलिस है, वो और बंगाल से मालदा और मुर्शिदाबाद के लोग आकर हमारे यहां के लोगों को भगा रहे हैं. गांव के गांव खाली हो रहे हैं. निशिकांत दुबे ने कहा कि यह बड़ा ही सीरियस विषय है और ये मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं. अगर मेरी ये बात गलत है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि सारे बंगाल से, मुर्शिदाबाद और मालदा से लोगों ने आकर हिंदुओं के ऊपर जुर्म किया है. झारखंड की पुलिस कोई काम नहीं कर पा रही है.

यह भी पढ़ें: ...जब संसद में हुआ IAS पूजा खेडकर का जिक्र, NCP सांसद ने दिव्यांग कोटे के लिए की इन बदलावों की मांग

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाईकोर्ट के 22 जुलाई के आदेश का भी जिक्र किया और कहा कि ये कह रहा है कि मुसलमानों की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मालदा, मुर्शिदाबाद, किशनगंज, अररिया, कटिहार और जो पूरा संथाल परगना है, इसको केंद्र शासित प्रदेश बनाइए. नहीं तो हिंदू खत्म हो जाएंगे. एनआरसी लागू करिए. उन्होंने कहा कि इसके पहले यदि कुछ नहीं होता है तो सबसे पहले हाउस की एक कमेटी भेजिए और इस कमेटी में टीएमसी के अधिक से अधिक सांसदों को शामिल करिए. उन्होंने लॉ कमीशन की 2010 की रिपोर्ट लागू करने की मांग भी की जिसमें धर्मांतरण और शादी के लिए अनुमति जरूरी है.

Advertisement

आजतक ने की थी ग्राउंड रिपोर्ट

संथाल परगना की बदलती डेमोग्राफी को लेकर आजतक डिजिटल ने ग्राउंड रिपोर्ट भी की थी. हमने ये बताया था कि किस तरह से घुसपैठिए आकर घर-बार बसा रहे हैं और संथाल परगना की डेमोग्राफी किस तरह से बदल रही है. संबंंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement