भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कई मुद्दों पर जारी तनातनी के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला और कहा कि मैडम सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है. इससे पहले सोनिया ने जीएसटी का हिस्सा राज्यों को नहीं दिए जाने पर केंद्र पर विश्वासघात का आरोप लगाया था.
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है. जब बीजेपी ने कांग्रेस के 1 लाख करोड़ रुपये की वैट प्रतिबद्धता को पूरा किया जिसे वो खुद 2009 से 2014 के बीच करने में नाकाम रही थी. तो निश्चिंत रहिए और आप विश्वास कर सकते हैं कि बीजेपी राज्यों को जीएसटी की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेगी.
निशिकांत ने हिंदी में किए अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि GST में राज्यों को पैसे देने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है, जिनका एक ही सिद्धांत है कि 'प्राण जाए पर वचन ना जाए'. कांग्रेस का नारा है 'अपने झूठ से जानिए पराए दिल का हाल'. कांग्रेस ने VAT में 1 लाख करोड़ वादा करके नहीं दिया, जिसे बीजेपी की सरकार ने दिया. कांग्रेस शर्म करो.
इससे पहले सोनिया गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का मुआवजा राज्यों को नहीं देना केंद्र सरकार की ओर से विश्वासघात करने जैसा है.
सबसे पहले जीएसटी का मुद्दा
सोनिया गांधी ने बुधवार को विपक्षी दलों के साथ हुई बैठक में सबसे पहले जीएसटी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को जीएसटी का भुगतान समय पर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीएसटी का पैसा एक बड़ा मुद्दा है, और भुगतान नहीं होने से राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हो रही है.
इसे भी पढ़ें --- JEE-NEET परीक्षा का विरोध जारी, प्रियंका गांधी बोलीं- फैसले पर सोचे सरकार
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया ने कहा कि राज्यों को मुआवजा देने से इनकार करना मोदी सरकार की ओर से विश्वासघात है. इसके अलावा सोनिया ने नीट-जेईई एग्जाम पर कहा कि छात्रों की समस्या और एग्जाम का मुद्दा केंद्र सरकार द्वारा हल किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें --- NEET-JEE 2020 के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी
सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बुधवार को लंबित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर शेयर के अलावा नीट और जेईई परीक्षा मुद्दे पर चर्चा की. यह बैठक गुरुवार को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक से एक दिन पहले हुई.