यूपी में एक बार फिर बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की है. आज शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने दोबारा सूबे के मुख्य मंत्री के तौर पर शपथ भी ले ली है. वहीं उनके साथ 52 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ लेकर मंत्री पद ग्रहण कर लिया है. लेकिन इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद राजीव प्रताप रूडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो पायलट की ड्रेस में नजर आ रहे हैं.
दरअसल, सांसद और कैप्टन राजीव प्रताप रूडी शुक्रवार को इंडिगो-6-ई विमान के पायलट बनकर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुए. इस विमान में बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे जो लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. राजीव प्रताप का यह वीडियो काफी चर्चा में है.
यहां देखें राजीव प्रताप रूडी का वायरल वीडियो
दूसरी बार श्री @myogiadityanath जी के बतौर मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में शामिल होने अपने साथी सांसदों के साथ...
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) March 25, 2022
मा॰ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नया भारत की संकल्पना को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को उत्तर प्रदेश तैयार है।@ianuragthakur @SunilSingh_BJP pic.twitter.com/07BJvJaV1s
वायरल वीडियो में राजीव प्रताप कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक विशेष अवसर है, योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में जा रहे हैं... तो पार्लियामेंट के सभी सहयोगियों का, मंत्रियों का और बाकी यात्रियों का आज की इस विशेष यात्रा में हार्दिक अभिनंदन. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में साक्षी महाराज सहित कई मंत्री मौजूद थे.
योगी सरकार के मंत्रिमंडल का गठन
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिलाकर 53 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन किया गया है. सीएम योगी अदित्यनाथ के अलावा 18 कैबिनेट मंत्रियों, 14 राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों को भी राज्यपाल आनंदीबेन ने शपथ दिलाई. योगी ने मंत्रिमंडल में ऊंची जातियों के साथ-साथ पिछड़े वर्ग की अतिपिछड़ी जातियों को खास स्थान दिया है तो मुस्लिम और सिख को भी जगह दी गई है.
योगी सरकार के 2.0 के मंत्रिमंडल को अगर जातीय समीकरण के लिहाज से देखें तो कैबिनट में योगी आदित्यनाथ सहित 21 सवर्ण समुदाय को जगह मिली है तो 20 ओबीसी जातियों के नेताओं को मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा दलित समुदाय के 9 मंत्री बनाए गए हैं तो एक मुस्लिम, एक सिख और एक पंजाबी को जगह मिली है. इसके अलावा यादव समुदाय को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है.