scorecardresearch
 

देशभर में कांग्रेस बाहर, इस बार फिर कर्नाटक में होगा सूपड़ा साफ : BJP सांसद रमेश जिगाजिनागी

BJP सांसद रमेश जिगाजिनागी ने कहा कि देशभर के लोगों ने कांग्रेस की चड्डी हटा दी है, इसी तरह कर्नाटक के लोग भी आगामी चुनाव में कांग्रेस की चड्डी हटा देंगे.

Advertisement
X
कर्नाटक में चड्डी विवाद पर बीजेपी सांसद रमेश जिगाजिनागी ने बयान दिया है.
कर्नाटक में चड्डी विवाद पर बीजेपी सांसद रमेश जिगाजिनागी ने बयान दिया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्नाटक में चड्ढी विवाद पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
  • एक दिन पहले मंत्री के घर के बाहर शॉर्ट्स जलाने से विवाद

कर्नाटक में चड्ढी विवाद की वजह से बीजेपी बनाम कांग्रेस में बयानबाजी तेज हो गई है. जबसे शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के घर के बाहर खाकी निकर (शॉर्ट्स) जलाकर प्रदर्शन किया गया है, बीजेपी लगातार हमलावर है. अब बीजेपी के सांसद रमेश जिगाजिनागी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने कांग्रेस की चड्ढी हटा दी है.

Advertisement

रमेश जिगाजिनागी ने कहा कि देशभर के लोगों ने कांग्रेस की चड्ढी हटा दी है, इसी तरह कर्नाटक के लोग भी आगामी चुनाव में कांग्रेस की चड्ढी हटा देंगे. यही कारण है कि कांग्रेस नेता बार-बार चड्ढी के बारे में बात कर रहे हैं. आपको केवल चड्ढी क्यों दिखाई देती है? है ना? कुछ और देखें.

मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन के बाद बढ़ा विवाद

दरअसल, कर्नाटक में स्कूली पाठ्यपुस्तकों के कथित ‘भगवाकरण’ को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है. एक दिन पहले कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने कर्नाटक सरकार में मंत्री बीसी नागेश के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. उनकी तरफ से खाकी निकर (शॉर्ट्स) जलाकर मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

कांग्रेस चीप स्टंट पर उतर आई है: मंत्री

वहीं, शिक्षा मंत्री का कहना है कि NSUI के कुछ कार्यकर्ता उनके घर में घुस गए थे. उन्होंने वहां पर एक कपड़े में आग भी लगा दी. ये सब उस समय किया गया जब घर में उनका बेटा अकेले था. बीसी नागेश ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि चड्ढी जलाने जैसे चीप स्टंट पर कांग्रेस उतर आई है. 

Advertisement

भगवाकरण कहने वाले गुमराह कर रहे हैं: मंत्री

मंत्री ने कहा कि इस समय उनके पास कर्नाटक सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. वहीं स्कूली पाठ्यपुस्तकों के कथित ‘भगवाकरण’ करने वाले आरोपों पर बीसी नागेश ने साफ कर दिया है कि इस मामले में लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

(रिपोर्ट- कार्तिक)

Advertisement
Advertisement