आईटी पर बनी संसदीय कमेटी (Parliamentary Committee) के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने मंगलवार को मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में सिनेमैटोग्राफी (अमेंडमेंट) बिल पर चर्चा होनी थी, लेकिन बीजेपी सांसदों (BJP MPs) ने इस बैठक का बायकॉट कर दिया. बायकॉट की वजह बताते हुए बीजेपी सांसदों का कहना है कि इस मीटिंग का एजेंडा पहले ही सार्वजनिक हो गया था, जो सही नहीं है.
सिर्फ बीजेपी सांसद ही नहीं, बल्कि एक्टर कमल हासन (Kamal Hassan) भी हंगामे की वजह से इस मीटिंग को छोड़कर चले गए थे. कमल हासन और अदूर गोपालकृष्णन प्रोड्यूसर्स गिल्ड और एसोसिएशन ऑफ OTT प्लेटफॉर्म्स की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर इस बैठक में पहुंचे थे.
इस मीटिंग में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी बुलाया गया था, क्योंकि इसमें फिल्मों की सेंसरशिप और फिल्मों की ड्यूरेशन में कटौती और आज के दौर में सेंसरशिप की जरूरत को लेकर चर्चा होनी थी.
ये भी पढ़ें-- असम-मिज़ोरम सहित 6 और राज्यों में चल रहा सीमा विवाद, MHA ने लोकसभा में दी जानकारी
बीजेपी ने कर दिया बायकॉट
सिनेमैटोग्राफी बिल (Cinematography Bill) को लेकर बुलाई इस बैठक का बीजेपी ने बायकॉट कर दिया. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "मीटिंग का एजेंडा हमें पहले नहीं बताया गया था और ये बैठक ऐसे समय बुलाई गई जब लोकसभा और राज्यसभा का सत्र चल रहा है. इसलिए हमने इस मीटिंग का बायकॉट कर दिया."
लेकिन, बीजेपी सांसद जफर इस्लाम (Zafar Islam) ने इसको लेकर अलग बात कही है. उन्होंने कहा, "हमने इस बैठक का बहिष्कार इसलिए क्योंकि इसमें गोपनीयता का उल्लंघन हुआ है. पहले से ही पब्लिक डोमेन में है, जो सही नहीं है."
बीजेपी सांसदों के मीटिंग के बायकॉट करने पर कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने ट्वीट कर हमला किया. उन्होंने कहा कि संसद का सत्र चल रहा है, इसकी आड़ में बीजेपी ने संसदीय कमेटी की बैठक का बायकॉट कर दिया.