scorecardresearch
 

दिल्ली में आज से बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, बढ़ सकता है नड्डा का कार्यकाल, इन मुद्दों पर होगा मंथन

बीजेपी का अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी इस महीने के आखिर में पूरा हो रहा है. क्योंकि अभी पार्टी के संगठन चुनाव नहीं हुए हैं. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए नड्डा के कार्यकाल का विस्तार भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिया जा सकता है. सोमवार सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बीजेपी मुख्यालय में होगी.

Advertisement
X
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे पार्टी के बड़े नेता
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे पार्टी के बड़े नेता

दिल्ली में सोमवार 16 जनवरी से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 दिन की बैठक शुरू होने जा रही है. जहां शाम 4 बजे  बीजेपी अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे और 17 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करेंगे. बैठक से पहले राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बीजेपी द्वारा एक रोड शो का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा. जानकारी के मुताबिक कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक और राजनीतिक  प्रस्ताव भी पारित की जाएंगे. साथ ही आगामी चुनावों की तैयारियों पर भी रणनीति बनाई जाएगी.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी का अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी इस महीने के आखिर में पूरा हो रहा है. क्योंकि अभी पार्टी के संगठन चुनाव नहीं हुए हैं. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए नड्डा के कार्यकाल का विस्तार भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिया जा सकता है. सोमवार सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बीजेपी मुख्यालय में होगी. उसके बाद दोपहर 4 बजे से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी. जिसको पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. बैठक में पार्टी के सभी मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री शीर्ष नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ लोकसभा चुनावों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा G20 सम्मेलन को लेकर तैयारियों और उसमें बीजेपी सांसदों-विधायकों की भागीदारी को लेकर भी चर्चा की जाएगी. बैठक में सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर भी फोकस किया जाएगा.

Advertisement

बैठक बीजेपी के भविष्य के कदम को अंतिम रूप देगी- तावड़े

न्यूज एजेंसी के मुताबिक बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में देश के सामने कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी. यह रेखांकित करते हुए कि बैठक एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हो रही है, तावड़े ने कहा, "राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों, कमजोर लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी की 'प्रवास योजना' और बूथ स्तर की टीमों को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. एक तरह से यह बैठक बीजेपी के भविष्य के कदम को अंतिम रूप देगी.

गौरतलब है कि 2023 में 9 राज्यों के चुनाव होने हैं. इन राज्यों को लेकर चुनावी रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही साथ 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर भी व्यापक चर्चा होगी. पार्टी लोकसभा की कमजोर माने जाने वाली 160 सीटों पर विशेष रुप से रणनीति बनाएगी. इस दौरान पार्टी के दिग्गज नेताओं को चुनावी राज्य से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. 

Advertisement
Advertisement