scorecardresearch
 

मोदी 3.0 में शामिल हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मिली स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय और केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. जेपी नड्डा पहली बार 1993 और 1998 के चुनाव में बिलासपुर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए थे. अपने पहले कार्यकाल के दौरान, उन्होंने 1994 से 1998 तक हिमाचल प्रदेश विधान सभा में अपने पार्टी समूह के नेता के रूप में कार्य किया.

Advertisement
X
जेपी नड्डा ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
जेपी नड्डा ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

देश में एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. इसी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी के नाम भी केंद्रीय मंत्रियों में शामिल हो गए हैं. इस बीच मंत्रिमंडल में शामिल होने वाला एक बड़ा नाम जेपी नड्डा का है. नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में वो स्वास्थ्य मंत्री बने हैं. इसके साथ ही उन्हें केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी गई है. अभी तक वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उनका कार्यकाल एक्सटेंड किया गया था, जो अब खत्म ही होने वाला है. जानिए उनके राजनीतिक सफर के बारे में.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री रहे, हिमाचल से थे राज्यसभा सांसद
जगत प्रकाश नड्डा एक पेशे से एक वकील भी रहे हैं. वह 20 जनवरी 2020 से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वह जून 2019 से जनवरी 2020 तक भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष थे. नड्डा पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड सचिव रह  चुके हैं. पहले वह हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री भी थे.

जन्म, शिक्षा और परिवार
नड्डा का जन्म 2 दिसंबर 1960 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उनके पिता नारायण लाल नड्डा और मां कृष्ण नड्डा थीं. वह एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जेपी नड्डा की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, पटना में हुई है. इसके बाद उन्होंने बी.ए. पटना कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय से भी पढ़ाई की. बाद में उन्होंने विधि संकाय, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से एलएलबी की. नड्डा ने 11 दिसंबर 1991 को मल्लिका नड्डा से शादी की और उनके दो बेटे हैं. उनकी सास जयश्री बनर्जी 1999 में लोकसभा के लिए चुनी गईं.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश की राजनीति से केंद्र की राजनीति तक
नड्डा पहली बार 1993 और 1998 के चुनाव में बिलासपुर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए थे. अपने पहले कार्यकाल के दौरान, उन्होंने 1994 से 1998 तक हिमाचल प्रदेश विधान सभा में अपने पार्टी समूह के नेता के रूप में कार्य किया. वह अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और संसदीय मामलों के मंत्री थे. 

2014 में थे स्वास्थ्य मंत्री
प्रेम कुमार धूमल की सरकार बनने के बाद, उन्होंने 2008 से 2010 तक वन, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री के रूप में नड्डा को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया. 2012 में भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के लिए चुने गए. 2014 में, कैबिनेट फेरबदल के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया. नड्डा को जून 2019 में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement