दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के टकराव पर अब भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने इस विवाद पर दो टूक कहा कि दोनों पार्टियों ने राजधानी को तबाह कर दिया है.
दिल्ली बीजेपी अधयक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस-आप ने दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है. अगर दोनों पार्टियों के बीच इतना टकराव है तो लोकसभा चुनाव में दोनों एक साथ क्यों आए थे?
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक में सहयोगी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में ठन गई है. बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दो टूक कह दिया है कि अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहने वाले अजय माकन पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाए. वरना वो अपना फैसला लेंगे.
सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस को फंडिंग कर रही है. इनमें संदीप दीक्षित का नाम भी शामिल है. संदीप दीक्षित को बीजेपी से फंड मिल रहा है. आतिशी ने ऐसी कई सीटों के नाम गिनाए हैं, जहां कांग्रेस को बीजेपी से फंड मिलने का दावाा किया है.
आतिशी ने कहा कि कांग्रेस बताए कि संदीप दीक्षित के लिए चुनाव लड़ने का पैसा कहां से ला रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आजकल बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. क्या कभी किसी बीजेपी नेता के खिलाफ कांग्रेस ने एफआईआर करवाई?
इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को 'एंटी नेशनल' कहा. कांग्रेस पार्टी को 24 घंटे के अंदर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. दिल्ली चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस हरसंभव कोशिश कर रही है. कांग्रेस के अजय माकन बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं.
यूथ कांग्रेस ने दर्ज करवाई है शिकायत
इससे पहले कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. केजरीवाल पर अस्तित्वहीन कल्याणकारी योजनाओं के वादे करके जनता को गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाया है. यूथ कांग्रेस ने शिकायत में आरोप लगाया कि AAP वोटर्स का भरोसा जीतने के लिए झूठे और भ्रामक वादे कर रही है. कांग्रेस ने AAP पर भ्रामक विज्ञापनों के जरिए सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया.
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने AAP के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. केजरीवाल ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि AAP दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी. AAP दिल्ली में चौथी बार सरकार बनाने के लिए ताकत झोंक रही है.
अजय माकन ने क्या कहा था?
वहीं, बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि AAP का समर्थन और गठबंधन करना हमारी भूल थी. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि आज दिल्ली की दुर्दशा और कांग्रेस कमजोर इसलिए हुई है क्योंकि हमने 2013 में AAP की सरकार का 40 दिन के लिए समर्थन किया था. सबसे बड़ा कारण यह है और हम लोगों ने हाल ही में दिल्ली के अंदर लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके दोबारा भूल की है. जिसकी सजा आज दिल्ली वाले भुगत रहे हैं. इसी वजह से आज कांग्रेस भी कमजोर हुई है, जिसे सुधारना बहुत जरूरी है. माकन ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ श्वेत पत्र भी किया है. माकन ने केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी बताया था.