संसद के बजट सत्र के बीच आज भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई. कोरोना काल में ये बैठक नहीं हो पाई थी, ऐसे में अब एक साल बाद ये मीटिंग हो रही है. इस बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और सांसदों को संदेश दिया.
भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद अपने क्षेत्र में जाकर वैक्सीनेशन कैंप लगवाएं, साथ ही स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की तैयारी शुरू कर दें.
बंगाल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि बंगाल में पार्टी की जीत निश्चित है. पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों की ड्यूटी लगी है बंगाल में वो अपनी जिम्मेदारियों को सही ठंग से निभाएं.
बता दें कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी वरिष्ठ मंत्री और नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन, उत्तराखंड और हरियाणा में सियासी संकट, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समेत कई ऐसे मसले हैं, जो राजनीतिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी के सामने हैं, ऐसे में इनपर बैठक में मंथन हो सकता है.