scorecardresearch
 

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का Twitter अकाउंट हैक, हैकर ने लिखा- सॉरी

ट्विटर अकाउंट हैक होने से पहले जेपी नड्डा की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया गया था. हालांकि अब उनका ट्विटर अकाउंट बहाल (restore) हो गया है.

Advertisement
X
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब उनका ट्विटर अकाउंट बहाल हो गया है
  • नड्डा ने कहा- ट्विटर से बातचीत चल रही है

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रविवार को ट्विटर अकाउंट हो गया. हैकर ने अकाउंट हैक करने बाद सॉरी भी लिखा. इस जानकारी के आने के बाद उनके ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया- ''सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया. यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की ज़रूरत है.'' 

Advertisement

हालांकि अब उनका ट्विटर अकाउंट बहाल (restore) हो गया है. जेपी नड्डा की ओर से कहा गया है कि हम सही कारण का पता लगाने के लिए ट्विटर से बात कर रहे हैं. इससे पहले जेपी नड्डा की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया गया था.

सुबह किए गए ट्वीट में जेपी नड्डा ने लिखा- ''आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पाँचवें चरण की सभी 61 सीटों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं. पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए आगे आयें.''

 

बता दें कि पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है. कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.

Live TV

Advertisement

Advertisement
Advertisement