गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर से राजस्थान में एक नवंबर से आंदोलन करने की धमकी दी है. गुर्जरों के संभावित आंदोलन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को सलाह देते हुए कहा है कि गहलोत सरकार को गुर्जर नेताओं को बुलाना और उनसे वार्ता करनी चाहिए. वादों से पीछे नहीं हटना चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने आंदोलन को टालने के लिए आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि गहलोत सरकार को गुर्जर नेताओं को बुलाना और उनसे वार्ता करनी चाहिए. इस सरकार को गुर्जर नेताओं को उनके द्वारा किए वायदों से पीछे नहीं हटना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर गुर्जर एक बार फिर से आंदोलन की राह की तरफ बढ़ रहे हैं तो इसके लिए अशोक गहलोत सरकार जिम्मेदार है.
इससे पहले कल शुक्रवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने आरक्षण की मांग को लेकर एक नवंबर से आंदोलन करने की चेतावनी दी है. समिति ने साथ ही आंदोलन के दौरान रेल और सड़क जाम करने की भी धमकी दी है.
गुर्जर समाज के लोग राज्य की गहलोत सरकार की अनदेखी से नाराज हैं. राजस्थान के दौसा में इसी मुद्दे को लेकर पिछले दिनों एक बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला इस आंदोलन का अगुवाई करेंगे. किरोड़ी सिंह बैंसला ने गुर्जर समाज के लोगों से एक नवंबर को पीलूपुरा पहुंचने और रेल और सड़क मार्ग ब्लॉक करने को कहा है. इन लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 21 को भी अवरुद्ध करने का प्लान भी तैयार किया है.
देखें: आजतक LIVE TV
आंदोलन के बारे में गुर्जर समाज के नेता विजय बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज के नेताओं की अनदेखी की वजह से हम लोग बीच में फंसे हुए हैं. अब गुर्जर समाज के लोग सरकार के प्रतिनिधियों से बात नहीं करेगी. हम लोग अब एक नवंबर से पीलूपुरा में रेल रोकेंगे और दौसा में एनएच 21 को अवरुद्ध करेंगे. अब जो भी फैसला होगा सड़क पर ही होगा.
इससे पहले गुरुवार को मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की तीन प्रमुख मांगों पर सकारात्मक फैसला किया. बैठक में संघर्ष समिति की मांगों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करके तीन प्रमुख बिन्दुओं पर निर्णय किया गया.
गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने कल शुक्रवार शाम छह बजे से राजधानी गजयपुर के कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर व जमवा रामगढ़ और इनके आस-पास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. टूजी, थ्रीजी, फोरजी डाटा सर्विस और बल्क एसएमएस पर भी 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लागू रहेगा.