scorecardresearch
 

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी को मिली नई जिम्मेदारी, हफ्तेभर पहले दानिश अली को कहे थे अपशब्द

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में चल रही एक चर्चा के दौरान बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. इस दौरान संसद में उनके बगल में बैठे बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन को हंसते दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement
X
रमेश बिधूड़ी
रमेश बिधूड़ी

लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिशल अली को अपशब्द बोलने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Advertisement

यह फैसला उन अटकलों के बीच आया है, जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजस्थान विधानसभा चुनाव में टोंक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि टोंक को सचिन पायलट का गढ़ कहा जाता है. राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर में हो सकते हैं. 

पार्टी की तरफ से बिधूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वह एक्श में नजर आए. बताया जा रहा है कि उन्होंने जयपुर में टोंक की समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान बिधूड़ी ने संगठनात्मक कार्यों और चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की भी जानकारी ली.

क्या हुआ था?

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में चंद्रयान-3 की चर्चा के दौरान बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजक शब्दों का प्रयोग किया था. विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है कि आखिर उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही क्यों नहीं करे? उन्हें पार्टी की अनुशासन समिति को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना होगा.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को चिट्टी लिखकर रमेश बिधूडी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. कांग्रेस ने मांग की है कि बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सूत्रों के मुताबिक,रमेश बिधूड़ी से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बात की थी. रमेश बिधूड़ी के  मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए रमेश बिधूडी को चेतावनी भी दी थी कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें. बिधूड़ी के इस बयान की तमाम विपक्षी दलों ने आलोचना कीय

बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने बिधूड़ी के मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग की. यूपी की अमरोहा सीट से सांसद दानिश अली ने चिट्ठी में लिखा था कि इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए. किसी भी अनुभवी सदस्य को अनुशासित करने का यही तरीका है, ताकि हमारे देश का माहौल और खराब न हों. 

हालांकि, इससे पहले ओम बिरला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रमेश बिधूड़ी को भाषा की मर्यादा बनाए रखने की चेतावनी दी थी. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर भविष्य में ऐसा दोबारा होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement