scorecardresearch
 

रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को आया गुस्सा, पहले मेयर फिर सांसद से भिड़ीं; Video वायरल

रिवाबा जडेजा और जामनगर मेयर बीना कोठारी की किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद बीना ने रिवाबा से कहा, औकात में रहना, ज्यादा स्मार्ट न बने. इसके बाद रिवाबा को भी गुस्सा आ गया. वे भड़क गईं. इस झगड़े को देखते हुए, जब सांसद पूनम माडम बीच बचाव करने आईं, तो रिवाबा ने उन्हें भी सुना दिया कि ये सब बवाल उनकी ही वजह से हुआ है.

Advertisement
X
रिवाबा जडेजा को आया गुस्सा
रिवाबा जडेजा को आया गुस्सा

जामनगर. गुजरात के जामनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बीजेपी की तीन बड़ी महिला नेता आपस में भिड़ गईं. रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर नार्थ से विधायक रिवाबा जडेजा की पहले मेयर बीना कोठारी से तू-तू मैं मैं हो गई. जब स्थानीय सांसद पूनम माडम बीच बचाव करने आईं, तो रिवाबा उनपर भी भड़क गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि रिवाबा जडेजा और जामनगर मेयर बीना कोठारी की किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद बीना ने रिवाबा से कहा, औकात में रहना, ज्यादा स्मार्ट न बने. इसके बाद रिवाबा को भी गुस्सा आ गया. वे भड़क गईं. इस झगड़े को देखते हुए, जब सांसद पूनम माडम बीच बचाव करने आईं, तो रिवाबा ने उन्हें भी सुना दिया कि ये सब बवाल उनकी ही वजह से हुआ है.

 

बीजेपी की तीनों नेताओं के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में तीनों महिला नेता आपस में कैसे भिड़ गईं. बताया जा रहा है कि जामनगर शहर में एक कार्यक्रम के दौरान के झगड़ा हुआ. 

रिवाबा ने सासंद पूनम माडम से कहा, आप ही हैं जिन्होंने इस मुद्दे को सुलगाया और अब आप ही आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आपने सार्वजनिक स्थान पर मेरे लिए स्मार्ट, ओवर स्मार्ट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और मुझे इससे कोई मतलब नहीं है. 

Advertisement

इस पूरे विवाद के बाद रिवाबा ने बताया कि हमारे भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए निगम द्वारा कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम 9 बजे शुरू होना था. पूनम माडम 10.30 बजे पहुंचीं. स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते वक्त उन्होंने चप्पल पहन रखी थी. जब मेरी बारी है, मैंने अपने जूते उतार दिए क्योंकि हमारे सैनिकों का सम्मान इसी तरह करना चाहिए. 

रिवाबा के मुताबिक, जब मैं अपने जूते उथार रही थी, तब उन्होंने मुझ पर बयान देते हुए कहा था कि देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भी ऐसे कार्यक्रम में आने पर अपने चप्पल जूते नहीं उतारते, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. सांसद के इस बयान से मुझे गुस्सा आ गया. जब बात आत्मसम्मान की हो तो मैं अपने बारे में ऐसे बयान नहीं सुन सकती.

 

 

Advertisement
Advertisement