scorecardresearch
 

'आपके तीतर उड़ रहे, हम उन्हें दाना नहीं डाल रहे', संबित पात्रा का कांग्रेस पर हमला

संबित पात्रा ने कहा कि तीतर के आगे दो तीतर, तीतर के पीछे दो तीतर, बोलो कुल कितने तीतर. यहां तो कांग्रेस में तीतर गिनना मुश्किल हो रहा है. दो आगे तीतर दो पीछे तीतर, कौन सा तीतर आगे है और कौन सा तीतर पीछे है.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (फाइल-पीटीआई)
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'अगर वो हमारा एजेंट है और आपने उन्हें अध्यक्ष क्यों बनाया'
  • 'फिर से अध्यक्ष बन गए तो फिर से सिद्धू-सिद्धू शुरू हो जाएगा'
  • कांग्रेस में तीतर गिनना मुश्किल, सब उड़ने को तैयारः संबित पात्रा

पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजनीतिक संकट को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगा रही है तो बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की स्थिति तीतर से कर डाली. और कहा कि आपके तीतर उड़ रहे हैं, हम उन्हें दाना नहीं डाल रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने भी कहा है कि किसान विरोधी बीजेपी के मददगार बने हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह, के सवाल पर आजतक के साथ खास कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'सिद्धू कौन हैं, कौन हैं, कहते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बहस छोड़कर चली गईं. ये सिद्धू कौन है, हमने पाला-पोसा. बड़ा किया सांसद बनाया तो फिर आप क्यों इन्हें लेकर अपने घर चले गए. क्यों अध्यक्ष बना दिया आपने उनको. अगर आपको पता था कि वो हमारा एजेंट है और हमने उन्हें भेजा हुआ है तो उन्हें अध्यक्ष क्यों बनाया. कल को वो फिर से अध्यक्ष बन गए तो फिर से सिद्धू-सिद्धू शुरू हो जाएगा.'

पात्रा ने कहा कि अभी तो वो (सिद्धू) कोपभवन में हैं. अगर बाहर आकर फिर से अध्यक्ष बन जाएंगे तो यही सुप्रिया श्रीनेत और अन्य नेता फिर चालू हो जाएंगे कि सिद्धू तुस्सी ग्रेट हो. छा गए गुरु. ठोको ताली. फिर शुरू हो जाएंगे, लेकिन तो ये बीजेपी का एजेंट है. कमाल की बात है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- कैप्टन बोले- पंजाब में बैकफुट पर कांग्रेस, हरीश रावत ने झूठ बोला, मुझे अंधेरे में रखा

आजतक के खास कार्यक्रम में बात करते हुए पात्रा ने कहा, 'कांग्रेस की आज की हालत क्या है. मुझे वो पहेली याद आती है, किसी पिक्चर में उस पहेली पर गाना भी बना था. तीतर के आगे दो तीतर, तीतर के पीछे दो तीतर, बोलो कुल कितने तीतर. यहां तो कांग्रेस में तीतर गिनना मुश्किल हो रहा है. दो आगे तीतर दो पीछे तीतर, कौन सा तीतर आगे है और कौन सा तीतर पीछे है. और सारे तीतर उड़ने को तैयार हैं. कौन आगे है कौन पीछे है, पता नहीं है. लेकिन सारे तीतर उड़ने को तैयार बैठे हैं पंख पसार करके. और फिर यहां आकर कांग्रेस के प्रवक्ता बीजेपी को गाली देते हैं.

पात्रा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अरे, अपने तीतरों को संभालो. आप के तीतर उड़ रहे हैं, हम उन्हें दाना नहीं डाल रहे हैं पकड़ने के लिए.

 

Advertisement
Advertisement