कुर्बानी को लेकर तनाव के बीच मेदक जा रहे भाजपा नेता राजा सिंह को रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया और हाउस अरेस्ट कर दिया गया. सिंह ने दावा किया कि मेडक में गुंडों ने गोरक्षकों पर हमला किया और आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि निगरानीकर्ताओं को शनिवार को बकरीद पर कुर्बानी के लिए खरीदी गई 100 गायों और 70 बछड़ों के बारे में जानकारी मिली थी.
टी राजा सिंह मेडक में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे. लेकिन उन्हें पुलिस ने रोका और नजरबंद कर दिया. बीजेपी नेता ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है कि उन्हें हैदराबाद एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है.वे बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने जा रहे थे. बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने कहा कि, कल मेडक में कुछ गुंडों ने गोरक्षकों पर उस समय हमला किया जब वे गोरक्षा कर रहे थे. मेडक पुलिस ने हमलावरों का एकतरफा समर्थन किया है. सभी भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं. आज, मैंने अस्पताल का दौरा किया और उन गोरक्षकों से मुलाकात की जिन पर गुंडों ने हमला किया और उन्हें घायल कर दिया.
हालांकि पुलिस की ओर से कहा गया कि, टी राजा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, वह आज मुंबई से शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए मेडक की यात्रा के सिलसिले में उनका पुलिस से सामना हुआ. इसके बाद उन्होंने मेडक में घायल बीजेपी कार्यकर्ता से मुलाकात की और अब वापस हैदराबाद स्थित अपने आवास पर लौट रहे हैं.