भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज रविवार को बंगाल समेत 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. पार्टी का मुख्य फोकस बंगाल पर ही रहेगा. माना जा रहा है कि यह ऐलान दोपहर बाद 2 से 3 बजे के बीच हो सकता है.
दिल्ली में बंगाल बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक के पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाई गई. बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. मोदी के अलावा बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बड़े नेता भी शामिल हुए. माना जा रहा है कि इस बैठक में बंगाल के लिए दूसरे लिस्ट पर चर्चा की गई है.
उम्मीदवारों को लेकर चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बंगाल के अलावा असम और तमिलनाडु समेत सभी चुनावी राज्यों के लिए उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई. पार्टी की सीईसी की बैठक के बाद अब रविवार को इन 5 सभी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने के आसार हैं.
सीईसी की बैठक से पहले शनिवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बंगाल बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई. बैठक में नड्डा के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप घोष, राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधकारी और राजीव बनर्जी समेत बंगाल बीजेपी के कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए.
इससे पहले कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आए बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमने बंगाल चुनाव के शुरुआती 2 चरणों के लिए उम्मीदवारों को तय कर लिया है. हम अगले 3 चरणों के उम्मीदवारों के बारे में चर्चा करेंगे. लोग उनके (ममता बनर्जी) 'विसर्जन' के लिए तैयार हैं.
बंगालः अब तक 57 की लिस्ट जारी
दूसरी ओर, केरल में बीजेपी कुल 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी के 25 सीटों पर सहयोगी दल के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने सीईसी की बैठक के बाद यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है.
फिलहाल चार राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कुल 824 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे जिनके लिए उम्मीदवारों का नाम तय किया जाना है. बीजेपी पहले ही बंगाल में शुरुआती 2 चरणों के लिए अपने 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. हालांकि टीएमसी अपने सभी 291 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. कांग्रेस, लेफ्ट और आईएसएफ गठबंधन भी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
नंदीग्राम में शुभेंदु बनाम ममता
बीजेपी की ओर से नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दिया गया है. यहीं से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं.
पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों पर इस बार 8 चरणों में चुनाव हो रहा है. शुरुआती चरण में 27 मार्च को मतदान होगा. इनके बाद 1, 6, 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि 2 मई को अन्य राज्यों के साथ ही परिणाम आएंगे.