केरल के कन्नूर में 2005 में हुई भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में एक अदालत ने सीएम पिनाराई विजयन के प्रेस सचिव के भाई समेत नौ सीपीआईएम कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया है. अदालत दोषियों को सजा की अवधि पर 24 मार्च यानि सोमवार को सुनवाई करेगी.
कन्नूर की थालास्सेरी अदालत ने 2005 में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के प्रेस सचिव के भाई समेत नौ सीपीआईएम कार्यकर्ताओं को दोषी पाया. 12 आरोपियों में से एक को बरी कर दिया गया, जबकि अन्य दो की सुनवाई के दौरान मौत हो गई.
2005 में हुई थी हत्या
दोषी पाए गए लोगों में टी के राजेश शामिल हैं, जो पहले से ही विद्रोही मार्क्सवादी नेता टी पी चंद्रशेखरन की 2012 में हुई राजनीतिक सनसनीखेज हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. पी एम मनोज सीएम पिनाराई विजयन के प्रेस सचिव के भाई हैं.
यह भी पढ़ें: संभल: बीजेपी नेता की हत्या मामले में आया नया मोड़, बेटे का दावा- राजनीतिक षड्यंत्र के चलते हुई हत्या
अभियोजन पक्ष के अनुसार, 32 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता एलाम्बिलयी सूरज की 7 अगस्त 2005 को कन्नूर के मुझाप्पिलंगड़ में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी. 2003 में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले सूरज के प्रति सीपीआईएम की दुश्मनी के बाद हत्या की योजना बनाई गई थी. विशेष लोक अभियोजक पी पद्मराजन ने बताया कि हत्या से एक साल पहले, सूरज एक अन्य हत्या के प्रयास में बच गए थे लेकिन तब से उनकी तबियत ठीक नहीं थी. बाद में फिर से निशाना बनाकर सूरज की हत्या कर दी गई.