scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: सरकारी स्कूल के नोटबुक पर ममता बनर्जी की फोटो, BJP ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

पत्र में बीजेपी ने कहा है कि हम आपका ध्यान स्कूल शिक्षा विभाग की ओर दिलाना चाहते हैं. पश्चिम बंगाल सरकार छात्रों को मुफ्त नोटबुक बांट रही है, जिसकी हम सराहना करते हैं. लेकिन विभाग का यह कदम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लाभ पहुंचाने के लिए है.

Advertisement
X
नोटबुक पर ममता बनर्जी की फोटो
नोटबुक पर ममता बनर्जी की फोटो

पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों के नोटबुक पर ममता बनर्जी की फोटो छपे होने पर भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. भाजपा का कहना है कि स्कूल में बच्चों को मुफ्त नोटबुक बांटे जा रहे हैं. लेकिन किताब पर ममता बनर्जी की फोटो लगी है. इससे TMC चुनाव में राजनीतिक लाभ ले सकती है. भाजपा ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement

पत्र में बीजेपी ने कहा है कि हम आपका ध्यान स्कूल शिक्षा विभाग की ओर दिलाना चाहते हैं. पश्चिम बंगाल सरकार छात्रों को मुफ्त नोटबुक बांट रही है, जिसकी हम सराहना करते हैं. लेकिन विभाग का यह कदम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लाभ पहुंचाने के लिए है. पत्र में कहा गया है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है. यह मतदाता अभिभावकों को प्रभावित कर सकता है.

पत्र में कहा गया है कि चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद आचार संहिता लागू हो जाती है. भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी कुछ स्थापित मानदंड हैं, जिनका सभी राजनीतिक दलों को पालन करना होता है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य हैं कि आचार संहिता का ठीक ढंग से पालन हो.

पत्र में चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. इसमें सुझाव दिया गया है कि नोटबुक में ममता बनर्जी की तस्वीरों के बजाय स्वामी विवेकानंद और ईश्वर चंद्र विद्यासागर की तस्वीर का उपयोग किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement