किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया. उन्हें अलीगढ़ पुलिस ने तब हिरासत में लिया जब वो किसान नेताओं से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा जा रहे थे. राकेश टिकैत को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर हिरासत में लिया गया. फिलहाल उन्हें टप्पल थाने में ले जाया गया है. टिकैत को हिरासत में लेने के बाद इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.
टिकैत को आने से रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले तो लिया, लेकिन इससे पहले काफी ड्रामा भी हुआ. टिकैट को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को उनके पीछे दौड़ लगानी पड़ी. टिकैत भागते-भागते एक्सप्रेसवे पर आ गए. यहां आकर उन्होंने एक ट्रक को रोका. उसमें बैठ भी गए. लेकिन तब तक पुलिस वहां पहुंच गई और उन्हें हिरासत में ले लिया.
यहां देखें वीडियोः-
अलीगढ़ के डीएम और एसपी ने टिकैत से बातचीत भी की. पुलिस का कहना है कि टिकैत को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिरासत में लिया गया है.
हिरासत में लिए जाने के बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमें नहीं पता कि पुलिस हमें कहां ले जा रही है. अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो टप्पल से लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे. हम शाम 4:00 बजे तक सरकार और प्रशासन का इंतजार करेंगे. अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो आंदोलन की नई रणनीति का ऐलान करेंगे. यह लड़ाई अब आर-पार की होगी.
टप्पल और यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
राकेश टिकैत ने कहा, यह सरकार और प्रशासन किसानों, मजदूरों, गांव के गरीबों और आदिवासियों को दबाने की कोशिश कर रही है. यह उनका ट्रायल है, और शाम को हम अपने ट्रायल की घोषणा करेंगे. सरकार को किसानों की समस्याओं का हल निकालना होगा, नहीं तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे.