scorecardresearch
 

भारत जोड़ो यात्रा: राकेश टिकैत सहित कई किसान नेताओं ने राहुल गांधी से की मुलाकात

राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा में हैं. सोवमार को कांग्रेस सांसद से कई किसान नेताओं ने मुलाकात की. जिनमें BKU नेता राकेश टिकैत भी शामिल हैं. राहुल की यात्रा हरियाणा के बाद पंजाब होते हुए जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी. इसे लेकर केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां ने जरूरी इंतजाम किए हैं. सुरक्षा चाक-चौबंद रखी गई है.

Advertisement
X
राहुल गांधी के साथ किसान नेता
राहुल गांधी के साथ किसान नेता

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत सहित किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की. किसान नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई. मौजूदा समय में राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा में हैं. इसके बाद ये यात्रा पंजाब और जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी. इसे लेकर केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां ने जरूरी इंतजाम किए हैं.

Advertisement

चर्चा में राहुल गांधी का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान चर्चा में है जो उन्होंने रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिया था. कांग्रेस नेता ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी एक तपस्या का संगठन है. इसको आप तपस्या में लगाते हैं तो एनर्जी आती है. बीजेपी पूजा का संगठन है. उसको अगर आप पूजा में लगाएंगे तो उसमें ताकत आती है. उन्होंने कहा था कि आरएसएस चाहता है कि जबरदस्ती उनकी पूजा हो. पूजा दो तरह की होती है. एक होती है कि मैं भगवान की पूजा कर रहा हूं और कुछ मांगता हूं. आरएसएस की पूजा अलग है. वो चाहता है कि जोर जबरदस्ती उनकी पूजा हो.

राहुल गांधी के साथ किसान नेता
राहुल गांधी के साथ किसान नेता

पीएम मोदी पर भी निशाना
पीएम मोदी पर निशान साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी चाहते हैं कि जोर जबरदस्ती से उनकी पूजा हो और देश में सब लोग उनकी पूजा करें. उसका जवाब तपस्या ही हो सकती है. इस यात्रा में कांग्रेस ही नहीं, लाखों लोग तपस्या कर रहे हैं. ये ही यात्रा का संदेश है. राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी कहती है कि जो हमारी पूजा करेगा उसकी इज्जत होगी. ये देश तपस्या का, पुजारियों का नहीं है.

Advertisement
राकेश टिकैत और राहुल गांधी
राकेश टिकैत और राहुल गांधी

बीजेपी का पलटवार
राहुल गांधी के तपस्वी-पुजारी वाले बयान को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साधा रही है. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राहुल गांधी ने सभी भारतीयों का अपमान किया है, जो मंदिरों में प्रार्थना करने जाते हैं. तपस्वी और पुजारी एक ही चीज हैं. क्या राहुल गांधी राजनीतिक लाभ के लिए मंदिरों में जाते हैं?

शत्रुघ्न सिन्हा के बयान से TMC ने खुद को किया अलग
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस नेता की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की है, लेकिन टीएमसी ने राहुल गांधी पर दिए शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है.  TMC ने कहा है कि वह इससे खुश या सहमत नहीं है. पार्टी के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने जो कहा,  वह खुद की मर्ज़ी से कहा. टीएमसी इससे कोई भी इत्तेफ़ाक़ नहीं रखती.

  

Advertisement
Advertisement