भारतीय किसान यूनियन के एक कार्यकर्ता ने गुरुवार को एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि कुछ बदमाशों ने किसान नेता राकेश टिकैत का फर्जी फेसबुक पेज खोला और उस पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कीं. पेज के स्क्रीनशॉट के साथ शिकायत कौशाम्बी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को भेजी गई.
बीकेयू के प्रेस सेल प्रभारी शमशेर राणा ने बताया कि एक परिचित ने उन्हें फर्जी आईडी के बारे में सूचित किया था. पुलिस अधीक्षक (शहर 2) ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जब पुलिस लिखित में शिकायत प्राप्त करेगी, तब कार्रवाई शुरू की जाएगी.
शिकायत में कहा गया है कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता शमशेर राणा को फर्जी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी और वह अलर्ट हो गया था क्योंकि वह सोशल नेटवर्किंग साइट पर टिकैत के साथ पहले से जुड़ा हुआ था. फर्जी आईडी की प्रोफाइल में राकेश टिकैत की तस्वीर है और कुछ फिल्म अभिनेताओं की तस्वीर पोस्ट की गई है.
बीकेयू के प्रेस सेल प्रभारी शमशेर राणा ने कहा कि आईडी पर उल्लिखित आईपी का पता पंजाब के लुधियाना जिले से आता है. शमशेर राणा की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी
इस बीच 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है. पुलिस सोशल मीडिया को मॉनिटर कर रही है. लगभग 300 सोशल मीडिया हैंडल पाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल घृणित और निंदनीय कंटेंट फैलाने के लिए किया जा रहा.