scorecardresearch
 

अब ब्लैक फंगस पर कंट्रोल की बारी, US ने भेजी मदद की ताजा खेप, भारत को अबतक मिले 2 लाख इंजेक्शन

कोरोना संकट के जूझ रहे देश में ब्लैक फंगस का कहर भी देखने को मिल रहा है. ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए जरूरी दवाई एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन का एक और कंसाइनमेंट यूनाइटेड स्टेट ने भारत भेजा है. अब तक कुल 2,00,000 डोज भारत को मिली है.

Advertisement
X
देश में तेजी से बढ़ रहा है ब्लैक फंगस का खतरा. (फोटो-PTI)
देश में तेजी से बढ़ रहा है ब्लैक फंगस का खतरा. (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका से आ रही AmBisome की डोज
  • ब्लैक फंगस के इलाज में जरूरी है इंजेक्शन
  • केंद्र सरकार ने अन्य देशों से भी साधा है संपर्क

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों पर अब म्यूकोरमाइकोसिस(ब्लैक फंगस) का भी खतरा मंडरा रहा है. देश में लगातार ब्लैक फंगस महामारी के तौर पर उभर रहा है. इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन (AmBisome) की एक और खेप भारत पहुंच गई है. इस इंजेक्शन को एक अमेरिकी दवा कंपनी ने भेजा है.

Advertisement

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत को 2,00,000 डोज पहले ही पहले ही दी जा चुकी है. भारत सरकार म्यूकोरमाइकोसिस से निपटने के लिए लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए हर कोशिश कर रही है. उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने कई अन्य कंपनियों को लाइसेंस दिया है जो इस दवा को बना सकती हैं.

PM मोदी ने इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच इंजेक्शन की भारी किल्लत देखने को मिली थी. पीएम मोदी ने ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन इंजेक्श को कहीं से भी देश में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.

अमेरिकी कंपनी भेज रही कंसाइनमेंट

स्वास्थ्य विभाग ने पीएम के निर्देश के बाद अलग-अलग देशों से संपर्क साधा, जिसके बाद अमेरिका स्थिति गिलियड साइंसेज बोर्ड ने भारत में इस दवाई को सप्लाई करने के लिए कदम बढ़ाया था.

 

Advertisement

10 लाख डोज देगी अमेरिकी कंपनी

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक अमेरिकी कंपनी 1 मिलियन डोज भारत भेजेगी. ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे के बीच सरकार की यही कोशिश है कि जरूरी दवाइयों की किल्लत सामने न आने पाए.

भारत में भी होगा एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन का उत्पादन

ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन इंजेक्श का उत्पादन अब भारत में भी होगा. वर्धा में जेनेटेक लाइफ साइंसेज ने इस इंजेक्शन को तैयार किया है. भारत में अब तक एक ही कंपनी इस दवा का उत्पादन करती थी.

यह भी पढ़ें-
UP: DM का आदेश- 3 दिन में जमा कराओ वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र, वरना नहीं मिलेगी मई की सैलरी

कहीं लॉकडाउन बढ़ा तो कहीं अनलॉक की तैयारी, जानें आपके राज्य में क्या होगा?


 

Advertisement
Advertisement