महाराष्ट्र के पुणे में 22 साल के एक युवक ने अपना आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के डर से खुदकुशी कर ली. यह मामला पुणे के धनकवाड़ी इलाके का है. पुलिस को जांच में पता चला कि 22 साल के इस युवक को पिछले काफी समय से ब्लैकमेल किया जा रहा था. ब्लैकमेलर ने युवक का न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी थी. इसी डर से युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पहले लड़की बनकर लड़के से ऑनलाइन दोस्ती की. दोनों के बीच दोस्ती बढ़ने पर आरोपी ने युवक का न्यूड वीडियो बना लिया. बाद में इसी वीडियो को अपलोड करने की धमकी देने लगा.
सहकारानगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ब्लैकमेलर ने इस वीडियो की आड़ में युवक से कई बार पैसे भी ऐंठे. युवक ने कई बार पेमेंट ऐप के जरिए ब्लैकमेलर को 4,500 रुपये भेजे.
इस मामले में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.