scorecardresearch
 

इजरायली दूतावास के पास धमाका करने वाले अब तक फरार, संसद सुरक्षा चूक से कनेक्शन समेत तीन सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कॉल' का पता लगाना कठिन है, लेकिन स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टेक्निक्स और आस-पास के नंबरों की मदद से हम यह पता लगा रहे हैं कि उस क्षेत्र के आसपास कौन लोग थे, जहां ये विस्फोट हुआ था.

Advertisement
X
इजरायल दूतावास के पास हुए धमाके की दिल्ली पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है
इजरायल दूतावास के पास हुए धमाके की दिल्ली पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है

दिल्ली के VVIP इलाके चाणक्यपुरी में इजरायली दूतावास के पास मंगलवार रात को धमाका हुआ था. इस केस की गुत्थी सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस, NIA और NSG की टीमें लगी हुई हैं. पुलिस ने कहा कि एक्टिव मोबाइल नंबरों की 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कॉल' की डिटेल्स खंगाली जाएगी.

Advertisement

पुलिस ने विस्फोट के बाद अपनी जांच तेज कर दी है और 2 संदिग्धों की पहचान की है, जो विस्फोट से कुछ समय पहले घटनास्थल के करीब सड़क पर चलते हुए कैमरे में कैद हुए थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कॉल' का पता लगाना कठिन है, लेकिन स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टेक्निक्स और आस-पास के नंबरों की मदद से हम यह पता लगा रहे हैं कि उस क्षेत्र के आसपास कौन लोग थे, जहां ये विस्फोट हुआ था. 

पुलिस ने कहा कि कई अलग-अलग सोशल मीडिया एप्लिकेशन हैं, जिनकी जांच करने की जरूरत है और संबंधित कंपनियों से भी बातचीत की जाएगी. आज सीनियर पुलिस ऑफिसर्स की एक टीम ने संसद के आसपास के इलाके का दौरा भी किया, ताकि यह जांच की जा सके कि संसद की सुरक्षा में सेंध और इजरायली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बीच कोई संबंध है या नहीं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी है और नए साल के जश्न और हाल ही में हुई 2 घटनाओं के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉर्डर इलाकों के पास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. एक अधिकारी ने कहा कि इजरायल दूतावास और दिल्ली में यहूदी प्रतिष्ठानों के आसपास के इलाकों को सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में रखा गया है. साथ ही पुलिस को दिल्ली में निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है.

पुलिस के मुताबिक उन्होंने इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज की निगरानी शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि वह हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्पेशल टीमें विस्फोट के समय और विस्फोट से पहले गुजरने वाले सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों की जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही ऐसी सभी गाड़ियों की पहचान करेंगे. अब्दुल कलाम रोड और पृथ्वीराज रोड की गलियों से कई सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किए गए हैं.

घटनास्थल का दौरा करने वाले सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि केमिकल विस्फोट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि घटनास्थल पर विस्फोटक का कोई अवशेष नहीं मिला है. अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटनास्थल के पास इजरायली राजदूत को संबोधित एक 'आपत्तिजनक' पत्र मिला है.

Advertisement

यह विस्फोट और घटनास्थल पर मिला पत्र 2021 में दूतावास के पास हुए एक और विस्फोट के जैसा है, जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पड़ताल की थी. अधिकारियों ने बताया कि इस साल की शुरुआत में इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement