scorecardresearch
 

गाजियाबाद: सेठ मुकंद लाल की स्मृति में 5 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन

सेठ मुकंद लाल की स्मृति में एक बार फिर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. विद्यावती मुकंद लाल गर्ल्स कॉलेज प्रबंधन ने इस अवसर पर ब्लड डोनेट करने की इच्छुक महिलाओं से सहयोग की अपील की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

यूपी के गाजियाबाद के विद्यावती मुकंद लाल गर्ल्स कॉलेज में हर साल की तरह इस बार भी सेठ मुकंद लाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर को सफल बनाने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने आम लोगों से सहयोग करने की अपील की है.

Advertisement

दरअसल, शिविर का आयोजन 5 जनवरी को किया जाना है, जो हर साल कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय सेठ जय प्रकाश के पिता स्वर्गीय सेठ मुकंद लाल की जयंती पर 1978 से हर साल किया जा रहा है. कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि वह सभी लोगों से 5 जनवरी को होने वाले रक्तदान शिविर के लिए सहयोग चाहते हैं. रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करने की इच्छुक महिलाओं का स्वागत है. 

कॉलेज ने बताया 10 सालों में कितना डोनेशन हुआ

कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि उनके संस्थान को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कई बार सम्मानित कर चुकी है, क्योंकि सभी गर्ल्स कॉलेजों में उन्होंने सबसे ज्यादा ब्लड यूनिट्स उपलब्ध कराई हैं. कॉलेज ने पिछले 10 सालों में उपलब्ध कराए गए ब्लड का रिकॉर्ड भी साझा किया है.

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे चलेगा शिविर

Advertisement

कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक ब्ल्ड डोनेट करने के इच्छुक डोनर की उम्र कम से कम 18 साल और वजन कम से कम 45 किलोग्राम होना चाहिए. ब्लड डोनेट करने वाले सभी डोनर्स को एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसके बदले उन्हें रेड क्रॉस सोसायटी, दिल्ली और एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद जरूरत के मुताबिक मुफ्त में रक्त सेवा सुविधा उपलब्ध कराती है. रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गाजियाबाद के दयानंद नगर में स्थित विद्यावती मुकंदलाल गर्ल्स कॉलेज के मल्टीपर्पज हॉल में किया जाएगा.

पिछले 10 सालों में हुआ इतना डोनेशन

1. वर्ष 2015-162 रक्त यूनिट

2. वर्ष 2016-171 रक्त यूनिट

3. वर्ष 2017-166 रक्त यूनिट

4. वर्ष 2018- 146 रक्त यूनिट

5. वर्ष 2019- 146 रक्त यूनिट

6. वर्ष 2020- 120 रक्त यूनिट

7. वर्ष 2021- 123 रक्त यूनिट

8. वर्ष 2022- 126 रक्त यूनिट

9. वर्ष 2023- 218 रक्त यूनिट

10. वर्ष 2024- 185 रक्त यूनिट

Live TV

Advertisement
Advertisement