असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर भीषण नाव दुर्घटना की जानकारी सामने आ रही है. जोरहाट जिले में नीमती घाट के पास यात्रियों से भरी दो नावों में टक्कर हो गई, जिसके बाद नाव पलट गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में एक महिला की मौत की खबर है, जबकि 52 से अधिक लोग लापता हैं. रेस्क्यू टीम ने 41 लोगों को बचा लिया है.
बताया जा रहा है कि दोनों नावों में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. एक नाव माजुली से नीमतीघाट की ओर जा रही थी जबकि दूसरी इसकी विपरीत दिशा में जा रही थी. दोनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हुई थी, जिसके बाद नाव पलट गई. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा- 'असम में नाव दुर्घटना से दुखी हूं. यात्रियों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.'
Saddened by the boat accident in Assam. All possible efforts are being made to rescue the passengers. I pray for everyone’s safety and well-being.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2021
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने नाव दुर्घटना पर दुख जताते हुए माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
Assam CM Himanta Biswa Sarma confirms boat accident near Nimati Ghat, Jorhat
— ANI (@ANI) September 8, 2021
"Advising state minister Bimal Borah to immediately rush to the accident site. I'll also visit Nimati Ghat tomorrow" he says. pic.twitter.com/yYcG0jb84b
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद देने को तैयार है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम हालात की जानकारी ली है. सीएम गुरुवार को माजुली का दौरा करेंगे. इधर, जोरहाट जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर जैन ने बताया कि राहत बचाव अभियान जारी है. कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है.