केरल के अलाप्पुझा में सोमवार को नौका दौड़ के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां एक नाव पलट गई, जिसमें 25 महिलाएं सवार थीं. समय रहते सभी महिलाओं को बचा लिया गया और किसी के गंभीर घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि कुछ महिलाओं को मामली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब केरल की सबसे पुरानी नौका दौड़ में से एक चंपाकुलम मूलम वल्लम काली तटीय जिले अलाप्पुझा में शुरू हुई. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह घटना पंबा नदी पर नौका दौड़ के दौरान हुई.
इस दौरान महिलाओं को बचाने के लिए कई नाव मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. चोटिल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कुछ महिलाएं अलाप्पुझा सरकारी मेडिकल कॉलेज में निगरानी में हैं, लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं है.
(पीटीआई के इनपुट के साथ)