scorecardresearch
 

बंगाल: CBI कस्टडी में आरोपी की मौत, TMC नेता शुभेंदु की गिरफ्तारी क्यों चाहते हैं?

असल में सोमवार को एक रैली में शुभेंदू अधिकारी ने कहा था कि बंगाल की राजनीति में तीन तारीख काफी मायने रखने वाली हैं. एक बड़े धोखेबाज को जेल की सलाखों के पीछे किया जाएगा. 12, 14 और 21 दिसंबर अहम साबित होंगे. उस भविष्यवाणी के बाद लालन शेख की हत्या की खबर सामने आ गई.

Advertisement
X
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल में  बोगटुई नरसंहार के मामले के मुख्य आरोपी लालन शेख की सीबीआई कस्टडी में हुई मौत ने राज्य की सियासत में उबाल ला दिया है. इस समय टीएमसी, बीजेपी पर हमलावर है. सबसे ज्यादा निशाने पर शुभेंदु अधिकारी को लिया जा रहा है. टीएमसी नेता कुणाल घोष ने तो अधिकारी की गिरफ्तारी तक की मांग उठा दी है. ये मांग इसलिए उठ रही है क्योंकि एक रैली के दौरान शुभेंदु ने कुछ ऐसी भविष्यवाणी की थी जो अब विवाद का विषय बन गई है.

Advertisement

असल में सोमवार को एक रैली में शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि बंगाल की राजनीति में तीन तारीख काफी मायने रखने वाली हैं. एक बड़े धोखेबाज को जेल की सलाखों के पीछे किया जाएगा. 12, 14 और 21 दिसंबर अहम साबित होंगे. फिर हजरा में एक दूसरी रैली में शुभेंदु ने यहां तक कह दिया कि अगले साल 13 जनवरी को एक बड़े धोखेबाज को गिरफ्तार किया जाएगा. अब इस तरह की भविष्यवाणी के बीच ही बोगटुई नरसंहार के मामले के मुख्य आरोपी लालन शेख की सीबीआई कस्टडी में मौत का मामला सामने आ गया. इसी वजह से टीएमसी नेता कुणाल घोष ने उनकी गिरफ्तारी की मांग कर दी.

उन्होंने कहा कि शुभेंदु को कैसे पता था कि 12 दिसंबर को कुछ बड़ा होने वाला है. अगर उनका कहने का मतलब ये था कि 12 दिसंबर को लालन सिंह का शव सीबीआई कस्टडी में लटकता मिलेगा, तो फिर उनसे तो पूछताछ होनी ही चाहिए. उनकी गिरफ्तारी जरूरी है. इस मामले की बात करें तो टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई थी. कथित तौर पर बोगटुई क्षेत्र में बम से उन पर हमला किया गया था. जांच के बाद लालन सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ भी जारी थी, लेकिन अब उसकी मौत की खबर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement