scorecardresearch
 

बोकारो स्टील प्लांट में गैस लीक से अफरातफरी, लोगों को 5 KM किया गया दूर, 21 स्टाफ अस्पताल में भर्ती

झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल के फर्नेश एरिया के गैस पाइप फट गई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई. प्लांट के कर्मचारियों को 5 किलोमीटर दूर जाने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
X
बोकारो स्टील प्लांट में गैस लीक
बोकारो स्टील प्लांट में गैस लीक

झारखंड (Jharkhand) के बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल के फर्नेश एरिया के गैस पाइप फट गई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई. प्लांट के कर्मचारियों को 5 किलोमीटर दूर जाने का आदेश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना कैपिटल रिपेयर के दौरान लापरवाही की वजह से हुई है. बताया जा रहा है कि यह गैस कार्बन मोनोऑक्साइड है, जो जानलेवा है. घटना के बाद इमरजेंसी सायरन भी बजाया गया. 

Advertisement

घटना के बाद बाहर आए कर्मियों ने बताया कि गैस के चपेट में दर्जनों कर्मचारी आए हैं, जिन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल के CCU में भर्ती किया गया है.

बोकारो जनरल अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि आज बोकारो इस्पात संयंत्र में धुंएं के संपर्क में कुल 21 कर्मचारी आए हैं, जिनमें कुछ संविदाकर्मी भी शामिल हैं. उन्हें एहतियात के तौर पर ऑब्जर्वेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति सामान्य है और डॉक्टर लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पाइपलाइन में पहले से जमा गैस की वजह से हुआ हादसा

बोकारो स्टील प्लांट के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने प्रेस रिजील जारी कर बताया कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के लिए रीहीटिंग फरनेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें आज सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के मुताबिक मेंटेनस का काम चल रहा था. पाइपलाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में लगी आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका

मेंटेनस के तहत एक कंपेनसेटर भी चेंज किया जाना था, जिसके लिए पाइपलाइन में कटिंग और वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा सल्फर के साथ ज्वलनशील गैसों की वजह से आग लग गई. इसके बाद काफी धुंआ निकला, जो पाइपलाइन के जरिए हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया. उन्होंने आगे बताया कि पाइपलाइन से किसी तरह के गैस की लीकेज नहीं हुई है और कोई घबराने की बात नहीं है. आग बुझा दी गई है. हमारे अधिकारी साइट पर हैं, कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement