scorecardresearch
 

कहीं बोलेरो को बनाई थार, तो कहीं Thar पर बिछाई चारपाई... पुलिस ने कर दिया हाल बेहाल

युवा आए दिन ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर रूल की धज्जियां उड़ाते रहते हैं. यूपी के मेरठ और हरियाणा के कैथल के मामले को देखकर हम ऐसा ही कह सकते हैं. कैथल में जहां एक युवक ने बोलेरो को मॉडिफाई करके थार बना दिया. जबकि मेरठ में एक युवक थार के रूफ पर चारपाई बिछा दिया और फिर उसी पर हुक्का भी पिया.

Advertisement
X
कैथल में युवक ने बोलेरो को मॉडिफाई करके बनवाया थार
कैथल में युवक ने बोलेरो को मॉडिफाई करके बनवाया थार

युवाओं पर व्हीकल की मॉडिफिकेशन का जुनून इस कदर हावी है कि पहचानना मुश्किल हो जाता है कि आखिर ये कौन सी गाड़ी है? इसके अलावा भी युवा कार के साथ ऐसा कुछ करते हैं कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ जाता है. आइए हम आपको समझाते हैं दो मामलों से कि कैसे युवाओं ने नियमों की धज्जियां उड़ाई.

Advertisement

बलोरो को बना दिया थार

बीते दिनों हरियाणा के कैथल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था. जहां ट्रैफिक पुलिस ने एक 24 इंच चौड़े टायर डलवाई थार का रोककर चालान किया था. मॉडिफाइड थार का 23 हज़ार का चालान किया गया व गाड़ी को इंपाउंड क़र दिया गया. क्योंकि मौके पर गाड़ी के कोई कागज़ नहीं थे. 

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर टोलकर्मियों से भिड़ गए थार सवार, मारपीट का वीडियो वायरल

इसके अलावा थार में आगे पीछे मोटे-मोटे अक्षरों में प्रभावशाली जाति सूचक शब्द लिखें थे. हालांकि, असली बात निकलकर तब सामने आई जब चालान करने के बाद मॉडिफाइड थार को पुलिस थाने ले जाकर रिकॉर्ड खंगाला. पुलिस ने जब रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला 19 साल पुरानी बोलेरो है. बोलेरो डबवाली शहर में एक्सीडेंट हुई थी, जिसके बाद इसे कबाड़ी को बेच दिया गया. कबाड़ी से बोलेरो को खरीदकर इसे नई थार के रूप में मॉडिफाइड कर दिया गया था. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थार को सीज ही कर दिया. 

Advertisement

एक युवक ने थार पर ही बिछा दी चारपाई

एक युवक ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए थार पर ही चारपाई बिछा दी और फिर उसी पर बैठ भी गया. यह पूरा मामला मेरठ के मुंडाली निवासी जीशान का था. जीशान की कई अजीबोगरीब रील सामने आई हैं.वह कभी थार की छत पर गन्ने की फसल तो कभी चारे की बोरी लादकर रील बनाकर वायरल करता है. इसके अलावा एक वीडियो में वह थार की छत पर बिछी चारपाई पर हुक्का पीते भी नजर आ चुका है.

जीशान का एक और वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें वह थार के रूफ पर मिट्टी डालकर हाइवे पर दौड़ा रहा था. हालांकि, मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 24 हजार का ई-चालान करने के बाद थार भी सीज कर दिया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement