राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया. इस दौरान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां बोलते हुए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने 'मन की बात' को जनांदोलन का उदाहरण बताते हुए कहा कि ये कम्यूनिकेशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों के साथ एक भरोसेमंद रिश्ता बनाया है.
दरअसल, प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाला है. नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी.
आमिर खान ने कहा, "लोग उन पर (मोदी) विश्वास करना चाहते हैं और उनका अनुसरण करना चाहते हैं. वे उन पर भरोसा करते हैं और उन्होंने जनता के साथ यह रिश्ता बनाया है. विश्वास अपने आप नहीं आता है, इसे हासिल करना होता है. और स्पष्ट रूप से उन्होंने (पीएम) इसे अर्जित किया है."
'यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है'
आमिर खान ने न्यूज एजेंसी को बताया, "यह कम्यूनिकेशन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पीएम मोदी लोगों के साथ करते हैं. इसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है, आगे के विचार रखते हैं और वह सुझाव देते हैं. इस तरह आप (मोदी) कम्यूनिकेशन के जरिए लोगों को बताते हैं कि आप क्या देख रहे हैं, आप भविष्य को कैसे देख रहे हैं, आप उसमें लोगों का समर्थन कैसे चाहते हैं."
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी रेडियो कार्यक्रम में केवल अपने 'मन की बात' के बारे में बात करते हैं, बॉलीवुड स्टार ने कहा, "मुझे लगता है कि यह उनका विशेषाधिकार है क्योंकि वह ऐसा कर रहे हैं. यह सुनने का उनका तरीका है कि लोगों का क्या कहना है. मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है."
'यह प्रयास समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण'
पैनल चर्चा के दौरान 58 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने (पीएम) खुद को इतनी सफलता के साथ इसका संचालन किया है कि उन्हें लोगों का समर्थन प्राप्त है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने लोगों से जुड़ने की कोशिश की है. मेरा मानना है कि यह प्रयास दुनिया के किसी भी समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण है. एक नेता के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वह जो योजना बना रहा है, उसके बारे में संवाद करे और लोगों को विश्वास में ले ताकि लोग यह भी जान सकें कि उन्हें खुद को कैसे आचरण करना चाहिए. उन्हें एक दृष्टि मिलती है, उन्हें पालन करने के लिए एक दिशा मिलती है. और यह वास्तव में एक विशाल जन आंदोलन की शुरुआत है."
सत्यमेव जयते टॉक शो का किया जिक्र
उन्होंने अपने टॉक शो 'सत्यमेव जयते' का जिक्र भी किया, जो 2012 से 2014 तक तीन सीजन चला. उन्होंने कहा, "जब मैं 'सत्यमेव जयते' कर रहा था तो मुझे भी ऐसा ही अनुभव हुआ था क्योंकि यह उसी तरह का कार्यक्रम था. हम मुद्दों पर बात कर रहे थे और मैं देश भर के लोगों से मिल रहा था और उनके साथ बातचीत कर रहा था."
'मन की बात' के श्रोताओं को अपने संदेश में खान ने कहा कि वह सिर्फ अपना प्यार उन तक पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "हम सभी एक अनोखी यात्रा पर हैं और हम सभी को इसी तरह जुड़े रहना चाहिए."